राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान, देश में पवन ऊर्जा के व्यवस्थित विकास हेतु पिछले 25 वर्षों से नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के समर्थन में सबसे आगे खड़ा है। हम पवन ऊर्जा के क्षेत्र में किए जानेवाले अनुसंधान एवं विकास के कार्यों, पवन संसाधन मूल्यांकन (तटपर एवं अपतट में), मानक, परीक्षण, प्रमाणीकरण के विकास में तथा कौशल विकास के कार्यों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। हम, देश में अपतट पवन विकास के नोडल एजेन्सी के रूप में राष्ट्रीय अपतट पवन ऊर्जा नीति के कार्यान्वयन में मंत्रालय को भी समर्थन प्रदान करते हैं। यह वेब पृष्ठ, पवन ऊर्जा के लिए एक जानकारी हब के रूप में तैयार किया गया है तथा नीवे के साथ में सहयोग / साझेदारी के क्षेत्रों में पणधारियों को जानकारी प्रदान करता है। आपकी प्रतिक्रियाएं हमें उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने में सहायक होंगी।