• राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान

  • भारत-डैनिश अपतट एवं नवीकरणीय ऊर्जा के लिए उत्‍कृष्‍ट केन्‍द्र

  • भारत-डैनिश अपतट एवं नवीकरणीय ऊर्जा के लिए उत्‍कृष्‍ट केन्‍द्र

  • भारत-डैनिश अपतट एवं नवीकरणीय ऊर्जा के लिए उत्‍कृष्‍ट केन्‍द्र

  • "भारत के लिए समुद्र विज्ञान स्‍पेशियल योजना एवं पोर्ट अध्‍ययन" का लोकार्पण कार्यक्रम

  • द्वितीय वैश्‍व‍िक पुन:निवेश प्रदर्शनी में माननीय मंत्री राजकुमार सिंह जी का नीवे स्‍टॉल का भ्रमण

  • पवन ऊर्जा टारबाइन परीक्षण स्टेशन

  • पवन ऊर्जा टरबाइन अनुसंधान स्टेशन

  • 100m agl का पवन पवर संभाव्‍यता मानचित्र

संदेश

राष्‍ट्रीय पवन ऊर्जा संस्‍थान, देश में पवन ऊर्जा के व्‍यवस्थित विकास हेतु पिछले 25 वर्षों से नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के समर्थन में सबसे आगे खड़ा है। हम पवन ऊर्जा के क्षेत्र में किए जानेवाले अनुसंधान एवं विकास के कार्यों, पवन संसाधन मूल्‍यांकन (तटपर एवं अपतट में), मानक, परीक्षण, प्रमाणीकरण के विकास में तथा कौशल विकास के कार्यों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। हम, देश में अपतट पवन विकास के नोडल एजेन्‍सी के रूप में राष्‍ट्रीय अपतट पवन ऊर्जा नीति के कार्यान्‍वयन में मंत्रालय को भी समर्थन प्रदान करते हैं। यह वेब पृष्‍ठ, पवन ऊर्जा के लिए एक जानकारी हब के रूप में तैयार किया गया है तथा नीवे के साथ में सहयोग / साझेदारी के क्षेत्रों में पणधारियों को जानकारी प्रदान करता है। आपकी प्रतिक्रियाएं हमें उत्‍कृष्‍ट सेवाएं प्रदान करने में सहायक होंगी।

राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान का कॉर्पोरेट चलचित्र

राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के कॉर्पोरेट चलचित्र के English Version यहाँ क्लिक कीजिए

What's New

MNRE What's New