मानक एवं विनियमन (S&R)

मुख्‍य पृष्‍ठ - विभाग - मानक एवं विनियमन (S&R)

ऐतिहासिक परिदृश्‍य +

भारतीय पवन ऊर्जा क्षेत्र, निजी क्षेत्र की सक्रिय प्रतिभागिता के माध्‍यम से मुख्‍य औद्योगिक क्रियाकलाप में विकसित हो रहा है। नीवे ने RISO राष्‍ट्रीय प्रयोगशाला, डेनमार्क (वर्तमान में DTU, डेनमार्क के नाम से विख्‍यात) के तकनीकी समर्थन से प्रकार अनुमोदन – प्रावैधानिक योजना जैसे भारतीय पवन टरबाइन प्रमाणीकरण योजना का विकास किया है। टैप्‍स 2000, पवन टरबाइनों के लिए सर्वप्रथम प्रमाणीकरण योजना है जिसे नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) का अनुमोदन प्राप्‍त है तथा उसे मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है और नीवे ने इसे कार्यान्वित किया है। इसके अतिरिक्‍त नीवे, भारतीय मानक ब्‍यूरो (बीआईएस) को तकनीकी समर्थन प्रदान करते हुए पवन टरबाइनों पर भारतीय मानक तैयार कर रहा है।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई), देश में पवन पवर क्षेत्र की स्‍वस्‍थ एवं व्‍यवस्थित वृद्धि के विकास एवं पद्धति को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर दिशा-निर्देश जारी कर रहा है। एमएनआरई, समय समय पर पवन टरबाइनों के मॉडल एवं उत्‍पादकों की पुनरीक्षित सूची (RLMM) जारी कर रहा है। नीवे, इस कार्य में RLMM प्रक्रिया के कार्यान्‍वयन के संदर्भ में मंत्रालय को तकनीकी समर्थन प्रदान कर रहा है। साथ ही नीवे, एमएनआरई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसरण में प्रकार परीक्षण कार्य हेतु प्रोटोटाइप पवन टरबाइन मॉडलों के ग्रिड सिंक्रोनाइजेशन की प्रक्रिया को भी बढ़ावा दे रहा है।

क्रियाकलाप +
  1. मानक :
  2. भारतीय मानक ब्‍यूरो (बीआईएस), एक राष्‍ट्रीय मानक निकाय है जो भारतीय मानक जारी करता है। बीआईएस ने पवन टरबाइनों पर भारतीय मानकों को जारी करने के लिए नीवे के महानिदेशक की अध्‍यक्षमता में पवन टराबइन अनुभागीय समिति (ETD 42) नामक समिति का गठन किया है। इस संदर्भ में नीवे, IEC मानक / IECRE दस्‍तावेज़ों सहित सभी मानक संबंधित कार्यों में बीआईएस को तकनीकी समर्थन प्रदान कर रहा है।

  3. प्रोटोटाइप पवन टरबाइन मॉडल :
  4. एमएनआरई ने प्रकार प्रमाणीकरण प्राप्‍त करने हेतु प्रकार परीक्षण कार्य के लिए प्रोटोटाइप पवन टरबाइन मॉडलें के संस्‍थापन को सुविधाजनक बनाने के लिए भारत में प्रोटोटाइप पवन टरबाइन मॉडलों के संस्‍थापन पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नीवे ने प्रोटोटाइप पवन टरबाइन मॉडलों पर एमएनआरई दिशा-निर्देशों को कार्यान्वित करने के लिए पवन टरबाइन मॉडलों के प्रोटोटाइन के ग्रिड सिंक्रोनाइजेशन के लिए आवश्‍यक सहायता प्रदान करता है।

  5. पवन टरबाइनों के मॉडल एवं उत्‍पादकों की पुनरीक्षित सूची (RLMM):
  6. एमएनआरई के मार्गदर्शनों के अनुसरण में एमएनआरई द्वारा समय समय पर विभिन्‍न पवन टरबाइन उत्‍पादकों द्वारा प्रस्‍तुत किए गए दस्‍तावेज़ों/सूचना के आधार पर RLMM सूचियों को जारी किया जा रहा है। नीवे इस संदर्भ में एमएनआरई को RLMM जारी करने की प्रक्रिया में आवश्‍यक तकनीकी समर्थन प्रदान करता है।

अपतट पवन पवर परियोजनाओं के विकास हेतु अद्यतन एमएनआरई निदशा-निर्देश
प्रोटोटाइप पवन टरबाइन मॉडल के संस्‍थापन हेतु अद्यतन एमएनआरई निदशा-निर्देश