परीक्षण, मानक एवं विनियिमन

मुख्‍य पृष्‍ठ - विभाग - परीक्षण, मानक एवं विनियिमन

ऐतिहास‍िक परिदृश्‍य +

मानक एवं विनियमन

भारतीय पवन ऊर्जा क्षेत्र का विकास, निजी क्षेत्र की सक्रिय प्रतिभागिता से एक मुख्‍य औद्योगिक क्रियाकलाप के रूप में उभर रहा है। नीवे ने रायज़ो राष्‍ट्रीय प्रयोगशाला, डेनमार्क (वर्तमान में डीटीयू डेनमार्क के नाम से जाना जाता है) की तकनीकी सहायता से प्रकार अनुमोदन – प्रावैधानिक योजना नामक भारतीय पवन टरबाइन प्रमाणीकरण योजना का विकास किया था। टैप्‍स 2000, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा अनुमोदित सर्वप्रथम प्रकार प्रमाणीकरण योजना थी, जिसे मंत्रालय ने अनुमोदन प्रदान किया तथा नीवे ने इसका कार्यान्‍वयन किया। इसके अतिरिक्‍त नीवे, पवन टरबाइनों पर भारतीय मानक तैयार करने की प्रक्रिया में सम्मिलित है तथा इस संदर्भ में भारतीय मानक ब्‍यूरो (BIS) को तकनीकी समर्थन प्रदान कर रहा है।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE), देश में पवन पवर परियोजना कार्यों के विकास को कारगर बनाने तथा पवन पवर क्षेत्र की स्‍वस्‍थ एवं व्‍यवस्थित प्रगति के लिए समय समय पर मार्गदर्शन जारी कर रहा है। इसके अतिरिक्‍त मंत्रालय पवन टरबाइनों के मॉडल एवं उत्‍पादकों की पुनरीक्षित सूची (RLMM) भी जारी कर रहा है। इस संबंध में नीवे, RLMM की प्रक्रिया के कार्यान्‍वयन हेतु मंत्रालय को तकनीकी समर्थन भी प्रदान कर रहा है। साथ ही, नीवे मंत्रालय द्वारा जारी मार्गदर्शनों के अनुरूप प्राकर परीक्षण कार्य करने हेतु प्रोटोटाइप पवन टरबाइन मॉडलों के ग्रिड सिंक्रोनाइजेशन की व्‍यवस्‍था भी कर रहा है।

परीक्षण

संस्‍थान का मापन एवं परीक्षण स्‍टेशन, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की राष्‍ट्रीय प्रयोगशाला नीति के अनुसार पवन टरबाइन परीक्षण हेतु भारत की मूल प्रयोगशाला माना जाता है। पवन टरबाइन परीक्षण के क्षेत्र में प्रचालित भारत सरकार के एवं अन्‍य प्रयोगशालाएं नीवे के बाद अर्थात् द्वितीय स्‍थान पर होंगी। सभी प्रयोगशालाएं एक साथ मिलकर सभी पणधारियों के लिए भारत में पवन टरबाइनों के विश्‍वस्‍तरीय परीक्षण हेतु क्षमता निर्माण एवं डिलीवरी पद्धति तैयार करने के लिए कार्य करेंगे।

नीवे, संबंधित मानकों एवं नियमों के अनुपालन में पवन टरबाइनों के प्रकार परीक्षण के संदर्भ में पवन टरबाइनों के प्रकार परीक्षण से संबंधित सेवाएं प्रदान करने के क्षेत्र में भारत में एनएबीएल द्वारा प्रत्‍यायित सर्वप्रथम प्रयोगशाला है। उक्‍त प्रत्‍यायन वर्ष 2006 में प्राप्‍त किया गया तथा तेरह वर्षों से आज की तारीख तक भारत का सर्वप्रथम एनएबीएल प्रत्‍यायित प्रयोगशाला है।

नीवे ने वर्ष 1999 में डैनिश विकास एजेन्‍सी (DANIDA) के अनुदान तथा भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की वित्‍तीय सहायता एव मार्गदर्शन तथा राइज़ो राष्‍ट्रीय प्रयोगशाला डेनमार्क की तकनीकी सहायता से तमिलनाडु के कायथर के पास स्थित पवन टरबाइन परीक्षण स्‍टेशन (WTTS) स्‍थापित किया। वर्तमान में संस्‍थान में विशिष्‍ट रूप से अपतट पवन टरबाइनों के लिए द्वितीय पवन टरबाइन परीक्षण स्‍टेशन का विकास करने की योजना बनाई जा रही है और यह जब भी होगा, वह भारत में प्रथम होगा।

    कायथर WTTS में निम्‍नांकित सेवाएं मौजूद हैं :
  • 1650 kW की कुल क्षमता युक्‍त पवन टरबाइनों का परीक्षण करने के लिए दो परीक्षण बेड की उपलब्‍ध हैं तथा हर परीक्षण बेड के साथ ग्रिड कनेक्‍शन के साथ उपलब्‍ध किए गए हैं जिनका विसतार किया जा सकता है।
  • इसकी अभिकल्‍पना ऐसी की गई है कि प्रत्येक परीक्षण बेड के सामने मेट मास्ट, परीक्षण टरबाइनों की हब ऊंचाई पर मौसम संबंधी डेटा प्राप्त करने के लिए 75 मीटर और 50 मीटर की हब ऊंचाई की सुविधाएं उपलब्‍ध किए गए हैं
  • अत्‍याधुनिक डेटा प्राप्ति व्‍यवस्‍थाओं एवं कार्यालय भवन युक्‍त हर परीक्षण बेड के लिए दो कंट्रोल रूम नियंत्रण कक्ष संस्‍थापित किए गए हैं।

    WTTS में अनुसंधान स्‍टेशन प्रचालित है तथा उक्‍त स्‍टेशन में पवन टरबाइन पणधारियों के लिए निम्‍नांकित सुविधाएं उपलब्‍ध की गई हैं :
  • यह तमिलनाडु के उत्‍कृष्‍ट पवन प्रबल क्षेत्र में मानेजानेवाले सेनकोट्टै पास में संस्‍थापित किया गया है और यह अनुसंधान स्‍टेशन 100 ऐकड़ की भूमि में फैला हुआ है।
  • इस अनुसंधान स्‍टेशन में 9 200 kW (स्‍टॉल नियमित अचर गति), एक 600 kW (पिच अचर निर्धारित गति), एक 2000 kW (पिच नियमित चर गति) तथा एक 2000 kW (पिच नियमित DFIG) पवन टरबाइन हैं तथा कुल संस्‍थापित पवन टरबाइन क्षमता 6400 kW है।
  • हाइब्रिड अध्‍ययनों के लिए 75 kWp सौर पवर संयंत्र है।
  • अनुसंधान स्‍टेशन, कायथर में 50m, 75m और 120m विभिन्‍न ऊंचाइयों के लिए 3 भिन्‍न मौसमविज्ञानी मास्‍ट हैं जिनसे ऑनलाइन डेटा इकट्ठा किया जाता है।
  • WTTS में विकास के अंतर्गत SWT नवोन्‍मेषियों के लिए ऐशिया का सर्वप्रथम विशिष्‍ट उत्‍पादक स्‍थल।
  • SWT ब्‍लेड एवं ड्राइव हब परीक्षण सुविधा का विकास किया जा रहा है तथा WTTS में निर्माध अधीन RE निरूपण प्रयोगशाला में कार्यान्वित किया जाएगा।

क्रियाकलाप +
मानक एवं विनियमन
  1. मानक :
  2. भारतीय मानक ब्‍यूरो (BIS), भारतीय मानक जारी करनेवाला राष्‍ट्रीय मानक निकाय है। भारतीय मानक ब्‍यूरो ने नीवे के महानिदेशक की अध्‍यक्षता में पवन टरबाइनों पर भारतीय मानक तैयार करने के लिए पवन टरबाइन अनुभागीय समिति (ETD 42) गठित की है। इस संदर्भ में नीवे, IEC मानक / IECRE दस्‍तावेज़ों से संबंधित कार्य के साथ मानकों को तैयार करने की प्रक्रिया में तकनीकी सहायता प्रदान करता है।

  3. प्रोटोटाइप पवन टरबाइन मॉडल :
  4. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने भारत में प्रकार प्रमाणीकरण प्राप्‍त करने के लिए प्रकार परीक्षण हेतु प्रोटोटाइप पवन टरबाइन मॉडलों के संस्‍थापन कार्य के संबंध में मार्गदर्शन जारी किया है। नीवे, प्रोटोटाइप पवन टरबाइन मॉडलों पर मंत्रालय द्वारा जारी मार्गदर्शनों को कार्यान्वित करने के माध्‍यम से पवन टरबाइन मॉडलों के प्रोटोटाइप के ग्रिड सिंक्रोनाइजेशन के लिए सहयोग प्रदान करता है।

  5. पवन टरबाइनों के मॉडल एवं उत्‍पादकों की पुनरीक्षित सूची (RLMM) :
  6. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के मार्गदर्शनों के अनुसरण में मंत्रालय को विभिन्‍न पवन टरबाइन उत्‍पादकों द्वारा प्रदत्‍त दस्‍तावेज़ीकरण/ सूचना के आधार पर आवधिक रूप में RLMM की सूची जारी कर रहा है इौर इस संदर्भ में नीवे, मंत्रालय को RLMM की सूची जारी करने में सहायता प्रदान कर रहा है।

परीक्षण

वर्तमान में WTTS परीक्षण स्‍टेशन में 1250kW एवं 400kW क्षमताओं युक्‍त पवन टरबाइनों के परीक्षण हेतु ग्रिड से कनेक्‍ट किए गए दो टेस्‍ट बेड हैं। टेस्‍ट बेडों की संख्‍या बढ़ाई जा सकती है। इसके अतिरिक्‍त उच्‍च क्षमता युक्‍त पवन टरबाइन प्राप्‍त होने पर उनका भी परीक्षण किया जा सकता है।

कंट्रोल युक्‍त हर बेड में अत्‍याधुनिक डेटा प्राप्ति व्‍यवस्‍थाएं उपलब्‍ध की गई हैं तथा उनमें अत्‍याधुनिक वास्‍तुशिल्‍प के साथ वैधीकृत सॉफ्टवेयर भी हैं।

    वर्तमान में हर बेड के सामने दो मेट मास्‍ट उपलब्‍ध किए गए हैं।
  • तराई के भाग धीरे से पश्‍च‍िमी दिशा की ओर झुकते हुए पाए गए हैं और यह प्रबल पवन दिशा भी है। इसके अतिरिक्‍त अप्रैल से स‍ितंबर तक की अवधि को पवन मौसम माना जाता है और इसी अवधि में परीक्षण किए जाएंगे।

पवन टरबाइनों के लिए परीक्षण

  • पवर निष्‍पादन मापन
  • सुरक्षा एवं प्रकार्य परीक्षण
  • यॉ क्षमता
  • लोड मापन एवं अवधि परीक्षण (विशेष रूप से SWT के लिए)
  • ग्राहकों के अनुरोध पर विशिष्‍ट मापन निर्धारित किए जाते हैं

प्रभाग, ग्राहकों के अनुरोध पर उनके ही परिसरों में क्षेत्र मापन का कार्य करता है।

पवन टरबाइनों के परीक्षण के लाभ

पवन टरबाइनों के मापन से निम्‍नलिखित सहायता मिल जाती है

  • बेहतरीन अभिकल्‍पना एवं निष्‍पादन के क्षेत्र में पवन टरबाइन उत्‍पादकों को सहायता
  • अभिकल्‍पना एवं निष्‍पादन में विशिष्‍ट आवश्‍यकताओं को पूरा करने हेतु पवन टरबाइन क्रयकर्ताओं को सहायता
  • निष्‍पादन के वैधीकरण एवं अनुवीक्षण में पवन टरबाइन प्रचालकों को सहायता
  • पवन खेत परियोजनाओं में पवन टरबाइनों द्वारा उनकी अभिकल्‍पना एवं निष्‍पादन पर आधारित आऊटपुट प्रदान करने में पवन टरबाइन निवेशकों को सहायता
तटपर पवन पवर परियोजनाओं के विकास हेतु एमएनआरई के अद्यतन दिशानिर्देश
प्रोटोटाइप पवन टरबाइन मॉडलों के संस्‍थापन हेतु एमएनआरई के अद्यतन मार्गदर्शन
प्रयास – आगामी नवीन सुविधाएं +

नवीन राष्‍ट्रीय परीक्षण सुविधाओं के सृजन की प्रगति के विभिन्‍न स्‍तरों में है तथा उक्‍त सुविधाओं को जल्‍द ही राष्‍ट्र की सेवा में समर्पित करने की प्रत्‍याशा की जाती है।

  • बृहत् एवं छोटे पवन टरबाइन ब्‍लेडों के लिए ब्‍लेड परीक्षण केन्‍द्र
  • छोटे पवन टरबाइनों के लिए ड्राइव परीक्षण केन्‍द्र
  • परीक्षण सुविधा द्वारा खराबी राइड (LVRT)
  • पवर गुणवत्‍ता मापन
  • ध्‍वनिक (पवन टरबाइनों के लिए) मापन
  • ऐवियेन फौना अध्‍ययन
  • पर्यावरणानुकूल प्रभाव मूल्‍यांकन अध्‍ययन
उपलब्‍धियां – परीक्षण में अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेसबल गुणवत्‍ता आश्‍वासन +
प्रभाग की गुणवत्‍ता नीति

हम नीवे के एक भाग, पवन ऊर्जा क्षेत्र के महत्‍त ग्राहकों को पवन टरबाइन के परीक्षण में भरोसेमंद, त्‍वरित एवं आश्‍वसनीय सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हम अपने सभी प्रचालनों में उच्‍च स्‍तरीय व्‍यावसायिक नैतिकता एवं पारदर्शिता बनाए रखेंगे। हमारी पद्धतियां एवं कार्य अत्‍यंत पारदर्शी हैं तथा राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं।

हम अपने प्रचालनों में सतता बनाए रखने के लिए परीक्षण प्रचालन के क्षेत्र में कार्यरत सभी कार्मिकों की सक्षमता सुन‍िश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आगे हम IS/ISO/IEC 17025 के कार्यान्‍वयन के माध्‍यम से अपने ग्राहकों की सभी प्रत्‍याशाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास करेंगे तथा अपने कार्यों में सतत सुधार बनाए रखेंगे।


गुणवत्‍ता प्रबंधन व्‍यवस्‍था - ISO 9001 & IS/IEC/ISO 17025
  • प्रभाग में अपनाई जानेवाली परीक्षण सेवाएं DNV द्वारा प्रदत्‍त गुणवत्‍ता प्रबंधन व्‍यवस्‍था ISO 9001:2015 के अनुरूप है तथा यह 11.08.2016 से वैध है।
  • DNV प्रमाण पत्र

  • प्रत्‍यायन - नीवे की परीक्षण सेवाएं, नई दिल्‍ली स्थित परीक्षण एवं कैलिब्रेशन प्रयोगशालाओं के लिए राष्‍ट्रीय प्रत्‍यायन बोर्ड के ISO/IEC 17025 की आवश्‍यकताओं के आधार पर मूल्‍यांकित एवं प्रत्‍यायित हैं। NABL में APLAC (ऐशिया पैसिफिक प्रयोगशाला प्रत्‍यायन सहयोग) के साथ में MRA (परस्‍पर मान्‍यता व्‍यवस्‍था) की प्रक्रिया है जिसके साथ में ILAC (अंतर्राष्‍ट्रीय प्रयोगशाला प्रत्‍यायन सहयोग) के साथ MRA भी है।
  • प्रत्‍यायन प्रमाण पत्र


सफलता की कहानियां +

वर्ष 1999 से पिछले 22 वर्षों के प्रचालन में छोटे एवं बृहत् पवन टरबाइन परीक्षण के क्षेत्र में राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय ग्राहक, दोनों के लिए 85 परीक्षण सेवा परियोजनाएं पूर्ण किए गए।

डाऊनलोड+
कृत परीक्षण

पूर्ण किए गए तथा जारी परीक्षण एवं मापन कार्यों की रूपरेखा

आर्काईव्‍स :-

दस्‍तावेज

फोटो