राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान की स्थापना, संघ के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा वर्ष 1998 में चेन्नई में पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के लिए एम तकनीकी केन्द्र बिन्दु के रूप में कार्य करने के लिए की गई थी। इसके अतिरिक्त तमिलनाडु के तूत्तुकूडी जिले में कायथर में डैनिडा, डेनमार्क सरकार के तकनीकी एवं आंशिक वित्तीय समर्थन के साथ संस्थान के एक अभिन्न अंग के रूप में पवन टरबाइन परीक्षण स्टेशन स्थापित किया गया है।
मिशन
नीवे उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं समर्पण युक्त ज्ञान आधारित संस्थान है जो पवन ऊर्जा के संपूर्ण परिदृश्य में सेवा प्रदान करता है तथा प्रमुख पणधारियों के लिए पूर्ण समाधान प्रदान करने का प्रयास करता है। यह पवन ऊर्जा टरबाइन उद्योग द्वारा गुणवत्ता प्राप्त करने की दिशा में समर्थन प्रदान करता है तथा पवन से अधिकतम उपलब्ध ऊर्जा का प्रयोग करते हेतु उत्कृष्ट गुणवत्ता युक्त एवं विश्वसनीय उत्पादों को संस्थापित करने की दिशा में अथक प्रयास करता है।
उद्देश्य
- देश में पवन ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित देने एवं गति प्रदान करने तथा प्रगतिशील पवन ऊर्जा क्षेत्र को समर्थन प्रदान करने के लिए भारत के पवन ऊर्जा विकास में एक उत्कृष्ट केन्द्र संस्थान के रूप में सेवा प्रदान करने।
- सुविधाओं का विकास करने एवं क्षमताओं को मज़बूत करने, पवन ऊर्जा व्यवस्थाओं में विश्वसनीय एवं लागत प्रभावी प्रौद्योगिकी उपलब्ध करने एवं बनाए रखने के लिए कार्यनीति तैयार करने तथा अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रमों के प्रोत्साहन, आयोजन, संयोजन एवं समर्थन प्रदान करना।
- विभिन्न स्रोतों से प्राप्त डेटा पर आधारित पवन संसाधनों का विश्लेषण एवं निर्धारण करना तथा पवन ऊर्जा सघनता मानचित्र/ पवन मानचित्र पुस्तिका / पवन संदर्भ डेटा तैयार करना।
- भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय प्रकिया एवं मानकों की संस्तुतियों के अनुरूप पवन ऊर्जा व्यवस्थाओं, उप-व्यवस्थाओं एवं घटकों की अभिकल्पना, परीक्षण एवं प्रमाणन प्रक्रिया के लिए मानक, मार्गदर्शन, प्रक्रियाओं एवं प्रोटोकॉल तैयार करते हुए उन्हें निर्धारित करने तथा प्राप्त प्रतिक्रिया के आधार पर उन्हें अद्यतन करना।
- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत परीक्षण प्रक्रियाओं एवं मानदण्डों के अनुरूप पवन ऊर्जाव्यवस्थाओं, उप- व्यवस्थाओं एवं घटकों के पूर्ण परीक्षण हेतु के आयोजन एवं संयोजन हेतु विश्वस्तरीय सुविधाओं को स्थापित करना ताकि ऊर्जानिष्पादन, ऊर्जागुणवत्ता, शोर स्तर, गतिकी, प्रचालन सहित कुल निष्पादन का परीक्षण सुरक्षा व्यवस्था प्रोटोकॉलों के आधार पर किया जाता है।
- सुरक्षा संबंधित आवश्यकताओं के अनुसरण में मानक एवं दिशानिर्देशों एंव अभिकल्पना, प्रचालन एवं रखरखाव हेतु अन्य नियमों के अनुपालन की वैधता निर्धारित करने के तथा ऊर्जा निष्पादन, शोर,जीवंतता एवं विश्वसनीयता जैसे गुणवत्ता मामलों के पर्याप्त दस्तावेज़ीकरण के साथ प्रकार अनुमोदन/प्रकार प्रामाणीकरण प्रदान करना।
- पवन क्षेत्र में पवन ऊर्जा व्यवस्थाओं, उप-व्यवस्थाओं एवं घटकों के निष्पादन का अनुवीक्षण करना, उपर्युक्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रतिक्रिया के प्रभावशाली उपयोग तथा सतत स्तर पर डेटा बैंक अद्यतन करने एवं चयनित प्रचार प्रसार हेतु जानकारी केन्द्र के रूप में सेवाएं प्रदान करना।
- पवन ऊर्जा क्षेत्र में कार्य करनेवाले कार्मिकों के लिए मानव संसाधन विकास कार्यक्रम आयोजित करना।
- जानकारी एवं क्यों जाने के परिणामों के अत्यधिक वाणिज्यिक प्रयोग को प्रोत्साहित करना तथा ग्राहकों को विभिन्न परामर्श सेवाएं प्रदान करना।
- स्टैण्ड-अलोन व्यवस्थाओं एवं अन्य किसी भी प्रकार की पवन ऊर्जा व्यवस्थाओं के विकास एवं वाणिज्यीकरण को प्रोत्साहित करना।