हमारे बारे में

मुख्य पृष्ठ - हमारे बारे में

राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान – एक परिचय

राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान की स्थापना, भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत वर्ष 1998 में चेन्नई में, एक स्वायत संस्थान के रूप में की गई थी। यह एक ज्ञान आधारित, उच्च गुणवत्ता युक्त और समर्पण संपन्न संस्थान है तथा सेवाएं प्रददान करते हुए अत्‍याधुनिक अनुसंधान द्वारा पवन ऊर्जा के संपूर्ण क्षेत्र में सुधार के साथ कठिनाइयों के लिए पूर्ण समाधान प्रदान करता है। संस्‍थान के पास कायथर में डैनिडा, डेनमार्क सरकार के तकनीकी एवं आंशिक वित्‍तीय समर्थन युक्‍त पवन टरबाइन परीक्षण स्‍टेशन (WTTS) की सुविधा भी उपलब्‍ध है।

राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान, निम्‍नवर्णित संरचना के आधार पर कार्य कर रहा है

  • नवीकरणीय ऊर्जा-ग्रिड समेकीकरण एवं अनुसंधान एवं विकास प्रभाग : अन्‍य अनुसंधान एवं विकास संस्‍थानों/उद्योग के साथ सहयोगात्‍मक कार्य के माध्‍यम से पवन टरबाइनों के उप-व्‍यवस्‍थाओं के साथ घटकों के विकास में नवीनता लाना ही इस प्रभाग का महत्‍वपूर्ण लक्ष्‍य है।
  • प्रमाणीकरण प्रभाग : यह प्रभाग, IS/IEC 61400-22 के आधार पर पवन टरबाइनों का प्रकार प्रमाणीकरण प्रदान करता है तथा जानाकरी के प्रभावशाली प्रचार हेतु आवश्‍यक सूचना प्रौद्योगिकी के संविचरचन कार्य भी कर रहा है।
  • मानक एवं नियमन (S&R) प्रभाग : पवन ऊर्जा क्षेत्र में मानकीकरण कार्य, पवन टरबाइनों के ग्रिड सिंक्रोनाइजेशन के लिए सुविधा प्रदान करने तथा पवन टरबाइनों के मॉडल एवं उत्‍पादकों की पुनरीक्षित सूची जारी करने का कार्य करता है।
  • कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, अवरसंरचना प्रबंधन (SDT & IM) प्रभाग: संबंधित जानकारी इकत्रित करने, डेटा का परितुलन कार्य एवं विश्‍लेषण द्वारा पवन ऊर्जा के क्षेत्र में डेटा बैंक स्‍थापित करने के साथ-साथ उसे अद्यतन करते हुए एक उत्‍कृष्‍ट जानकारी केन्‍द्र के रूप में उभरना ही इस प्रभाग का महत्‍त लक्ष्‍य है। प्रभाग, नियमित रूप से पणधारियों के हित में राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित करता है। इसके अतिरिक्‍त प्रभाग, उक्‍त क्षेत्र संबंधी स्‍थल जानकारी के साथ सामान्‍य एवं गंभीर दिलचस्‍पी के लिए जानकारी की आवश्‍यकताओं से युक्‍त तिमाही पत्रिका ‘पवन’ भी प्रकाशित करता है।
  • मापन एवं परीक्षण (M&T) प्रभाग : अंतर्राष्‍ट्रीय मानकों (IEC) के अनुसरण में पूर्ण पवन टरबाइन जनरेटर सिस्‍टमों (WTGS) के परीक्षण के लिए विश्‍वस्‍तरीय सुविधाएं स्‍थापित करना। साथ ही, प्रभाग पवर निष्‍पादन मापन, सुरक्षा तथा प्रकार्य परीक्षण, लोड परीक्षण आदि सेवाएं भी प्रदान करता है।
  • अपतट पवन विकास, डेटा विश्‍लेषक एवं पूर्वानुमान, सुचना प्रौद्योगिकी (OWD, DAF & IT) प्रभाग: प्रभाग, देश के कई स्‍थलों में पवन संसाधन माइक्रो सर्वेक्षण करते हुए संसाधन संपन्‍न क्षेत्रों की पहचान करता है तथा पवन खेत स्‍थापित करनेवालों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। पवन संसाधनों के मूल्‍यांकन एवं विश्‍लेषण के माध्‍यम से राष्‍ट्र के लिए पवन मानचित्र तैयार कर रहा है।

राष्‍ट्रीय पवन ऊर्जा संस्‍थान, संपूर्ण ऐशिया एवं दक्षिणी देशों के लिए केवल ‘’पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी’’ के लिए एकमात्र अनुसंधान संगठन है। यह अत्‍यंत युवा संगठन है जिसमें उच्‍च अनुभव युक्‍त व्‍यावसायिक विशेषज्ञ कार्य करते हैं जिन्‍हें पवन टरबाइन प्रौद्योगिकी में काफी विशेषज्ञता है। यह एक अनोखा संयोग है जिसकी सहायता से संस्‍थान अग्रगामी बनकर अत्‍यंत व्‍यावहारिकता के साथ पवन ऊर्जा अनुप्रयोग क्षेत्र में अगले विवेकपूर्ण कदम उठा रहा है। पवन ऊर्जा संबंधी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति खुला दृष्टिकोण के साथ आप यह आश्‍वस्‍त हो सकते हैं कि आपको पवन संसाधन मूल्‍यांकन से लेकर परियोजना कार्यान्‍वयन तक संपूर्ण सहायता मिल जाएगी। यह सही है कि नीवे, पवन ऊर्जा क्षेत्र में अपने उत्‍कृष्‍ट अवरसंरचना एवं संसाधन,समर्थन प्रदान करने के उत्‍साह के साथ दीर्घकालिक एवं उच्‍च गुणवत्‍ता प्राप्‍त करेगा। साथ ही, नीवे विशेषज्ञता युक्‍त उत्‍पादों को प्रोत्‍साहन देते हुए अन्‍य देशों को सेवाएं भी प्रदान करेगा।