पवित्त और प्रशासन

मुख्य पृष्ठ - विभाग - वित्त और प्रशासन

राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान का वित्त और प्रशासन प्रभाग प्रबंधन के साथ – साथ पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी और सौर ऊर्जा संसाधनों के वैज्ञानिक विभागों को परस्पर जोड़ने की सेवा के रूप में कार्यरत है।

वित्त और प्रशासन प्रभाग के अंतर्गत मुख्य कार्य एवं गतिविधियाँ निम्नवत हैं
  • नीतिगत विषय
  • नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के विभागों के मध्य परस्पर संबंध जोड़ने का कार्य
  • समन्वय कार्य
  • संस्थापना विभाग
  • वित्त और लेखा विभाग
  • प्रशासन विभाग
  • भंडार एवं क्रय विभाग
  • क्रय - प्रक्रिया, आयात और सेवा अनुबंध, ई- क्रय, शासकीय– ई प्रबंधन (जेम ) , ई- निविदा, वस्तु – सूची प्रबंधन
  • कर प्रबंधन
  • वैधानिक अनुपालन, आरटीआई, जीएसटी, ईपीएफ
  • राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग के रूप में प्रगतिशील उपयोग
  • सुरक्षा और हाउसकीपिंग
  • भूमि, भवन और परिसर विकास
  • शासी परिषद, वित्त समिति और वार्षिक सामान्य बैठकों का आयोजन