विभाग

मुख्‍य पृष्‍ठ - विभाग

नवीकरणीय ग्रिड समेकीकरण तथा अनुसंधान एवं विकास (R&D)

अनुसंधान एवं विकास विभाग, पवन ऊर्जा व्‍यवस्‍थाओं में विश्‍वस्‍तरीय, विश्‍वसनीय एवं लागत प्रभावी प्रौद्योगिकी का विकास करने के लिए समयबद्ध एवं मिशन आधारित अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रमों को समर्थन प्रदान करता है। पवन एवं सौर संसाधन मापन से बृहत् डेटा प्राप्‍त करने एवं विश्‍लेषण करने के लिए RDAF को समर्थन प्रदान करता है।

और पढ़ें

प्रमाणीकरण (C)



यह प्रभाग IS/IEC 61400-22 के आधार पर पवन टरबाइनों का प्रकार प्रमाणीकरण करता है तथा सूचना के प्रभावी प्रचार हेतु आवश्‍यक सूचना प्रौद्योगिकी अवरसंरचना तैयार करने का कार्य भी करता है।

और पढ़ें

मानक एवं नियमन (S&R)


पवन ऊर्जा क्षेत्र के स्‍वस्‍थ एवं व्‍यवस्थित प्रगति के लिए विभिन्‍न सेवाएं प्रदान करता है, जैसे पवन ऊर्जा क्षेत्र में मानकीकरण कार्य, पवन टरबाइनों के प्रोटोटाइप के ग्रिड सिंक्रोनाइजेशन के लिए सुविधा प्रदान करना तथा पवन टरबाइनों के मॉडलों एवं उत्‍पादकों की पुनरीक्षित सूची (RLMM) के कार्यान्‍वयन के लिए एमएनआरई को तकनीकी समर्थन प्रदान करना

और पढ़ें

मापन एवं परीक्षण (M&T)


नीवे द्वारा प्रदत्‍त परीक्षण सेवाओं को ISO/IEC 17025 की आवश्‍यकताओं के अनुरूप राष्‍ट्रीय परीक्षण एवं कैलिब्रेशन प्रयोगशालाएं (NABL) द्वारा प्रत्‍यायन प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्‍त पवर निष्‍पादन मापन, सुरक्षा एवं प्रकार्य परीक्षण, लोड मापन आदि सेवाएं भी प्रदान करता है।

और पढ़ें

अपतट पवन विकास, डेटा विश्‍लेषक एवं पूर्वानुमान, सूचना प्रौद्योगिकी (OWD, DAF & IT)


प्रभाग माइक्रो सर्वेक्षण कार्य द्वारा देश में संसाधन समृद्ध क्षेत्रों की पहचान करता है तथा पवन खेत विकासकों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। पवन संसाधन एवं मूल्‍यांकन एंव विश्‍लेषण द्वारा राष्‍ट्र के लिए पवन मानचित्र तैयार कर रहा है।

और पढ़ें

कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, अवरसंरचना प्रबंधन (SDT & IM)

यह प्रभाग पवन ऊर्जा के क्षेत्र में एक उत्‍कृष्‍ट सूचना केन्‍द्र के रूप में कार्य करने के लिए सेवा प्रदान करने के लिए डेटा एवं संबंधित सूचना इकत्रित करने, परितुलन एंव विश्‍लेषण करता है। पणधारियों के हित में राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।


और पढ़ें

वित्‍त एवं प्रशासन (F&A)




यह प्रभाग, प्रशासन, वित्‍त, क्रय, राजभाषा, FC/GC, संसदीय समितियां, परविहन रखरखाव ठेकेए सुरक्षाए विधि एवं ऐस्‍टेट प्रबंधन का कार्य करता है।

और पढ़ें