मुख्य पृष्ठ - विभाग - अनुसंधान एवं विकास (R&D)
नीवे के अनुसंधान एवं विकास विभाग की स्थापना, अनुसंधान एवं विकास विभाग, पवन ऊर्जा व्यवस्थाओं में विश्वस्तरीय, विश्वसनीय एवं लागत प्रभावी प्रौद्योगिकी का विकास करने के लिए समयबद्ध एवं मिशन आधारित अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रमों को समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था। यह प्रकोष्ठ, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ कदम ये कदम मिलाते हुए सीखने की प्रक्रिया के माध्यम से अपने ज्ञान एवं कौशल में सतत सुधार करता है ताकि नवोन्मेष पद्धतियों के माध्यम से श्रेष्ठतम बन सकें। प्रकोष्ठ में आंतरिक अनुसंधान एवं विकास कार्य किया जाता है तथा पवन ऊर्जा क्षेत्र के हित में विषय-क्षेत्रों की विस्तृत श्रेणी में काम करते हुए शैक्षणिक संस्थान, उद्योग, विशेषज्ञ एवं परामर्श के साथ प्रभावी नेटवर्किंग के माध्यम से अनुसंधान एवं विकास के कार्यक्रमों का संयोजन करता है।
नीवे ने पैन-इंडिया नेटवर्क की स्थापना की है जहां पवन अभियांत्रिकी / प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कार्य करनेवाले WT के सभी OEM, अनुसंधाता एवं संस्थानों एक मंच पर ला सकें जो भारत में एक स्वदेशी अनुसंधान नेटवर्क खोलेगा। भारत में पवन संबंधी अनुसंधान के लिए एक सहक्रियाशील हब बनाना ही इसका उद्देश्य है, जहां एमएनआरई के समर्थन से नीवे द्वारा उद्योग की समस्याओं के समाधान हेतु कार्य शैक्षणिक दल द्वारा किया जाएगा।