अनुसंधान एवं विकास (R&D)

मुख्य पृष्ठ - विभाग - अनुसंधान एवं विकास (R&D)

अनुसंधान एवं विकास (R&D) +

नीवे के अनुसंधान एवं विकास विभाग की स्‍थापना, अनुसंधान एवं विकास विभाग, पवन ऊर्जा व्‍यवस्‍थाओं में विश्‍वस्‍तरीय, विश्‍वसनीय एवं लागत प्रभावी प्रौद्योगिकी का विकास करने के लिए समयबद्ध एवं मिशन आधारित अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रमों को समर्थन प्रदान करने के उद्देश्‍य से किया गया था। यह प्रकोष्‍ठ, अत्‍याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ कदम ये कदम मिलाते हुए सीखने की प्रक्रिया के माध्‍यम से अपने ज्ञान एवं कौशल में सतत सुधार करता है ताकि नवोन्‍मेष पद्धतियों के माध्‍यम से श्रेष्‍ठतम बन सकें। प्रकोष्‍ठ में आंतरिक अनुसंधान एवं विकास कार्य किया जाता है तथा पवन ऊर्जा क्षेत्र के हित में विषय-क्षेत्रों की विस्‍तृत श्रेणी में काम करते हुए शैक्षणिक संस्‍थान, उद्योग, विशेषज्ञ एवं परामर्श के साथ प्रभावी नेटवर्किंग के माध्‍यम से अनुसंधान एवं विकास के कार्यक्रमों का संयोजन करता है।

  • औद्योगिक अनुसंधान एवं शैक्षणिक परिस्‍पर कार्य (IRAI) समझौता करार -    
  • नीवे, संपूर्ण ऐशिया-पैसफिक क्षेत्र में नवीकीरणीय ऊर्जा निरूपित करने के क्षेत्र में एक आदर्श संस्‍थान है तथा अनुसंधान संबंधित क्रियाकलाप करने के लिए निम्‍नांकित सुविधाओं को संस्‍थापित किए गए हैं
    1. 2 MW विविध गति पवन टरबाइन
    2. 600 kW स्थिर गति पवन टरबाइन
    3. 200 kW स्थिर गति पवन टरबाइन
    4. 5 kW पवन सौर हाइब्रिड व्‍यवस्‍था
सफलता की कहानियां +
  • पैन-इंडिया अनुसंधान नेटवर्क
  • नीवे ने पैन-इंडिया नेटवर्क की स्‍थापना की है जहां पवन अभियांत्रिकी / प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कार्य करनेवाले WT के सभी OEM, अनुसंधाता एवं संस्‍थानों एक मंच पर ला सकें जो भारत में एक स्‍वदेशी अनुसंधान नेटवर्क खोलेगा। भारत में पवन संबंधी अनुसंधान के लिए एक सहक्रियाशील हब बनाना ही इसका उद्देश्‍य है, जहां एमएनआरई के समर्थन से नीवे द्वारा उद्योग की समस्‍याओं के समाधान हेतु कार्य शैक्षणिक दल द्वारा किया जाएगा।

  • RFP परियोजनाएं
    1. सीएसआईआर-राष्‍ट्रीय वांतरिक्ष प्रयोगशालाओं द्वारा निम्‍न एवं मध्‍यम पवन क्षेत्र के लिए इष्‍टतमीकृत किए जाने के पवन टरबाइन रोटर / ब्‍लेडों को सक्षम करने के लिए अभिकल्‍पना पद्धतियों एवं अभिकल्‍पना टूलों का वैधीकरण एवं विकास।
    2. डब्‍ल‍ियूटीआरएस पवन खेत, कायथर पर संस्‍थापित हाइब्रिड व्‍यवस्‍था पर आ‍धारित 75kW SPV सिस्‍टम कॉन्फिगरेशन
    3. डब्‍ल‍ियूटीआरएस पवन खेत, कायथर पर संस्‍थापित हाइब्रिड व्‍यवस्‍था पर आ‍धारित गणितीय मॉडलिंग।
    4. SSN अभियांत्रिकी कॉलेज द्वारा पूर्ण मैट्रिक्‍स कन्‍वर्टर अनुसंधान परियोजना से मिली सीख की परियोजना रिपोर्ट।
    5. आक्रमण के पूर्ण 0 से 360 डिग्री कोण पर पवन टरबाइन ब्‍लेडिंग के प्रयोगात्‍मक लक्षण।
    6. ग्रिड कनेक्‍टेड पवन खेतों में पवर गुणवत्‍ता मामलों का अध्‍ययन तथा निवारक उपायों की पहचान।
    7. ग्रिड समेकित पवन ऊर्जा रूपांतरण व्‍यवस्‍था के लिए पवर निकास।
  • प्रदत्‍त सेवाएं+
    • पवन खेत एवं हाब्रिड विकास के लिए पवर निकास अध्‍ययन