पुरस्कार

मुख्य पृष्ठ - मीडिया - पुरस्कार

  • उत्‍कृष्‍ट केन्‍द्र के लिए भारतीय सौर ऊर्जा संघ पुरस्‍कार (SESI)
  • भारतीय सौर ऊर्जा संघ ने पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केन्‍द्र को ‘’ SESI विशिष्‍ट उत्‍कृष्‍ट केन्‍द्र पुरस्‍कार’’ से सम्‍मानित किया। भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के माननीय राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), श्री विलास मुत्‍तेम्‍वार ने हैदराबाद अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन केन्‍द्र, हैदराबाद में 8 फरवरी 2006 को आयोजित ICORE-2006 के उदघाटन समारोह में सीवेट को पुरस्‍कार प्रदान किया था।

  • पवन इंडिया द्वारा विशिष्‍ट संस्‍थान मान्‍यता पुरस्‍कार
  • विश्‍व दीर्घकालिक ऊर्जा संस्‍थान (वाईज़), पुणे द्वारा चेन्‍नई स्थित चेन्‍नई व्‍यवसाय केन्‍द्र द्वारा आयोजित पवन इंडिया -2008 अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन एवं प्रदर्शनी में सीवेट को ‘’विशिष्‍ट संस्‍थान मान्‍यता पुरस्‍कार’’ से सम्‍मानित किया गया। चेन्‍नई व्‍यवसाय केन्‍द्र, चेन्‍नई में 25 नवंबर 2028 को आयोजित पुरस्‍कार समारोह में प्रदान किया गया।

  • ‘’मानव विकास हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’’ 102वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस में उत्‍कृष्‍ट स्‍टॉल पुरस्‍कार
  • नीवे ने 3 जनवरी से 7 जनवरी 20215 की अवधि में मुम्‍बइ्र के मुम्‍बई विश्‍वविद्यालय में भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ द्वारा आयोजित 102वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस ‘’भारत का गौरव 2015’’ की प्रदर्शनी में भाग लिया। उक्‍त प्रदर्शनी में नीवे के स्‍टॉल को ‘’उत्‍कृष्‍ट स्‍टॉल डिज़ाइन’’ का पुरस्‍कार प्रदान किया गया।

    संस्‍थान के ITCS प्रभाग के प्रमुख एवं अपर निदेशक, श्री पी कनगवेल आयोजकों से ‘’उत्‍कृष्‍ट स्‍टॉल डिजाइन पुरस्‍कार’’ प्राप्‍त करते हुए।

  • अंतर्राष्‍ट्रीय गुणवत्‍ता के लिए बिड जनीवा 2015 स्‍वर्ण वर्ग पुरस्‍कार
  • नीवे को जनीवा, स्विड्ज़रैण्‍ड में 21 मार्च एवं 22 मार्च 2015 की अवधि में अंतर्राष्‍ट्रीय गुणवत्‍ता के लिए बिड जनीवा 2015 स्‍वर्ण वर्ग पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। उत्‍कृष्‍ट कंपनियां, संगठन एवं उद्यमियों के कार्य को मान्‍यता देना ही इस समारोह का ध्‍येय है।

  • स्‍कॉच उत्‍कृष्‍टता-क्रम पुरस्‍कार
  • भारतीय पर्यावास केन्‍द्र, नई दिल्‍ली में 10-11 दिसंबर 2015 की अवधि में आयोजित 42वां स्‍कॉच शिखर सम्‍मेलन में नीवे-वॉर्टेक्‍स द्वारा कार्यान्वित पवन ऊर्जा पूर्वानुमान’’ के लिए स्‍कॉच उत्‍कृष्‍टता-क्रम पुरस्‍कार प्रदान किया गया।

  • विजयवाणी राष्‍ट्रीय शैक्षणिक नेतृत्‍व पुरस्‍कार
  • नीवे को कन्‍नड दैनिक समाचार पत्र, विजयवाणी द्वारा प्रदत्‍त ‘’शिक्षण नेतृत्‍व पुरस्‍कार’’ से सम्‍मानित किया गया। उक्‍त पुरस्‍कर संस्‍थान के नेतृत्‍व, विकास, उसकी मार्केटिंग एवं उद्योग परस्‍तपर संपर्क को मान्‍यता देते हुए प्रदान किया गया। यश्‍वंतपुर, बेंगलूरु में ताज द्वारा विवान्‍ता में 12 सितंबर 2015 को आयोजित विजयवाणी राष्‍ट्रीय शिक्षण नेतृत्‍व पुरस्‍कार समारोह में प्रदान किया गया। संस्‍थान के ITCS प्रभाग के प्रमुख एवं अपर निदेशक, श्री पी कनगवेल ने नीवे की तरफ से पुरस्‍कार प्राप्‍त किया।

  • अफ्रीका शिक्षण नेतृत्‍व पुरस्‍कार
  • नीवे को मॉरिशस ली मेरिडियन में 9 दिसंबर 2015 को आयोजित विश्‍व CSR दिवस एवं विश्‍व दीर्घकालिकता द्वारा प्रदत्‍त ‘’अफ्रीका शिक्षण नेतृत्‍व पुरस्‍कार’’ से सम्‍मानित किया गया।

  • शिक्षण नेत़त्‍व पुरस्‍कार – नीवे
  • नीवे को नेतृत्‍व, विकास, एक संस्‍थान के मार्केटिंग तथा शिक्षण संस्‍थान-उद्योग परस्‍पर क्रियाशीलता को मान्‍यता प्रदान करते हुए 23 जून 2016 को आयोजित ABP समाचार राष्‍ट्रीय शिक्षण पुरस्‍कार समारोह में ‘’शिक्षण नेतृत्‍व पुरस्‍कार’’ से सम्‍मानित किया गया।

  • राष्‍ट्रीय ई-शासन पुरस्‍कार 2018-19
  • राष्‍ट्रीय पवन ऊर्जा संस्‍थान को भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोकशिकायत विभाग द्वारा प्रदत्‍त ‘’संपूर्ण तमिलनाडु राज्‍य के लिए पवन ऊर्जा पूर्वानुमान’’ परियोजना के लिए (‘’शैक्षणिक अनुसंधान संस्‍थानों द्वारा प्रदत्‍त नागरिक केन्‍द्र‍ित सेवाओं के लिए उत्‍कृष्‍ट अनुसंधान कार्य हेतु’’ स्‍वर्ण पुरस्‍कार के अंतर्गत) ‘’राष्‍ट्रीय ई-शासन पुरस्‍कार 2018-19’’ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।