प्रदत्‍त सेवाएं

मुख्य पृष्‍ठ - प्रदत्‍त सेवाएं

सामान्‍य +

नीवे, पवन ऊर्जा क्षेत्र में सभी पणधारियों को अंतर्राष्‍ट्रीय गुणवत्‍ता के लिए विश्‍वसनीय, त्‍वरित एवं पूर्ण समाधान प्रदान करते हुए ग्राहक संतष्टि, उनका आस्‍था एवं विश्‍वास प्राप्‍त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

नीवे, वर्तमान एवं भविष्‍य के लिए उत्‍कृष्‍ट तकनीकी केन्‍द्र बिन्‍दु बनने की ओर अग्रसर है तथा अपनी विशेषज्ञता में सतत सुधार करते हुए पवन टरबाइन प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग के क्षेत्र में सबसे आगे खड़ा रहेगा।

नीवे उच्‍च गुणवत्‍ता एवं प्रतिबद्धता युक्‍त ज्ञान-आधारित संस्‍थान है तथा संपूर्ण पवन ऊर्जा क्षेत्र के पणधारियों के लिए पूर्ण समाधान प्रदान करता है।

RE-ग्रिड समेकीकरण तथा अनुसंधान एवं विकास +
  • पवन ऊर्जा पर बहु.सांस्‍थानिक अनुसंधान समर्थन
  • पवन खेत एवं हाइब्रिड फार्म विकास के लिए पवर शून्‍यीकरण
प्रमाणीकरण +
  • IS/IEC 61400-22 के आधार पर पवन टरबाइनों का प्रकार प्रमाणीकरण
  • पवन टरबाइन एवं उसके घटकों का निरीक्षण
मापन एवं परीक्षण +
  • मानकीकृत पवन मापन व्‍यवस्‍था कन्फिगरेशन – तटपर एवं अपतट
  • मापन आधारित रिमोट संवेदी उपकरण
  • समेकित पवन एवं सौर मापन
  • पवन अनुवीक्षण स्‍टेशन, डेटा इकत्रीकरण तथा विश्‍लेषण
  • पवन मापन कार्यक्रम के लिए स्‍थल चयन
  • पहचान किए गए स्‍थलों में पवन मापन (दीर्घकालिक 1 से 3 वर्ष), डेटा विश्‍लेषित करना तथा रिपोर्ट प्रस्‍तुत करना

अंतर्राष्‍ट्रीय प्रक्रियाओं एवं निर्धारित मानकों के अनुसरण में निम्‍नलिखित कार्य किए जाते हैं :

  • पवर निष्‍पादन मापन
  • लोड मापन
  • पवर गुणवत्‍ता मापन
  • सुरक्षा एवं प्रकार्य परीक्षण
  • यॉ क्षमता परीक्षण
  • उपयोगकर्ता परिभाषित मापन
  • सेवाएं, पवन टरबाइनों के प्रकार एवं साइज़ द्वारा सीमित नहीं हैं
  • ISO 9001:2015 की आवश्‍यकताओं के अनुसार प्रमाणित सेवाएं प्रदान की जाती हैं।
अपतट पवन विकास, डेटा विश्‍लेषक एवं पूर्वानुमान प्रौद्योगिकी +
  • संबद्ध पवन/सौर संसाधन डेटा विश्‍लेषक सेवाएं जैसे डेटा साफ करने, डेटा का पूर्व /पश्‍चात् प्रक्रण, ग्राहकों की आवश्‍यकताओं के अनुसार आवश्‍यकता-अनुरूप डैशबोर्ड के साथ डेटा प्रबंधन व्‍यवस्‍था
  • ग्राहकों की आवश्‍यकतानुसार अन्‍वेषक डेटा विश्‍लेषण तथा रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया
  • 7-दिन आगे की अवधि तक पवन/सौर का पूर्वानुमान करने के लिए पवन/सौर पवर प्रचालनात्‍मक पूर्वानुमान व्‍यवस्‍था। CERC मानदण्‍डों के अनुसरण में अंत:दिवसीय पुनरीक्षण का प्रावधान

निम्‍नलिखित के लिए पूर्ण समाधान किया जाता है :-

  • पवन खेत परियोजनाओं को संस्‍थापित करने के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श (PMC) सेवाएं प्रदान करना
  • पवन खेत परियोजनाओं के लिए विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने, जिसमें पवन खेत, उत्‍पादन, आकलन, सिविल अभियांत्रिकी एवं इलेक्ट्रिकल कार्य के विवरण, परियोजना कार्यान्वयन योजना तथा परियोजना लागत विश्‍लेषण
  • पवन खेत परियोजनाओं के लिए पूर्व-व्‍यावहारिकता अध्‍ययन (सूक्ष्‍म सर्वेक्षण)
  • सूक्ष्‍म स्‍थलीकरण सेवाएं प्रदान करना
  • समुचित सावधानी रिपोर्ट
  • विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने एवं वेट करने का कार्य
  • पवन खेत की योजना
  • (a) स्‍थल मूल्‍यांकन एवं (b) उत्‍पादन कालनों के साथ वैधीकरण में पवन खेत परियोजनाओं में सहायता प्रदान करना
  • निविदा दस्‍तावेज़ तैयार करना
  • पवन ऊर्जा टरबाइन / पवन संसाधन एवं मूल्‍यांकन के क्षेत्र में, निविदा दस्‍तावेज़ कार्य के मूल्‍यांकन के क्षेत्र में एक अनुभवी संस्‍थान
  • अत्‍याधुनिक टूलों का प्रयोग करते हुए बृहत् स्‍केल स्‍केनिंग
  • विस्‍तृत संसाधन कार्यक्रमों की अभिकल्‍पना एवं कार्यान्‍वयन
  • पवन संसाधन के साथ अनुप्रयुक्‍त अनुसंधान का संयोजन
  • RE परियोजनाएं
  • सौर EPC ठेका
प्रशिक्षण+

निम्‍नलिखित प्रशिक्षण प्रदान करने की क्षमता

  • पवन संसाधन मॉडलिंग तकनीक
  • पवन गति सांख्यिकी एवं ऊर्जा परिकलन
  • सूक्ष्‍म-स्‍थलीकरण एवं पवन खेतों का लेआऊट
  • पवन संसाधन मापन
  • पवन टरबाइन प्रौद्योगिकी
  • मानकों के अनुसरण में अभिकल्‍पना एवं सुरक्षा की आवश्‍यकताएं
  • O & M की पद्धतियां