प्रमाणीकरण

मुख्य पृष्ठ - विभाग - प्रमाणीकरण

परिचय

भारत में पवन क्षेत्र, ऊर्जा विकास हेतु पवन ऊर्जा के अधिकाधिक प्रयोग के साथ त्‍वरित गति से आगे बढ़ रहा है। भारत में पवन ऊर्जा क्षेत्र की व्‍यवस्थित प्रगति में पवन टरबाइनों का प्रकार प्रमाणीकरण एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। एमएनआरई ने भारत में सभी पवन संबंधित मामलों के लिए नीवे को प्रकार प्रमाणीकरण निकाय के रूप में अनुमोदन प्रदान किया है। नीवे, भारत में IS/IEC 61400-22:2010 के अनुसरण में प्रमाणीकरण की सेवाएं प्रदान करता है। साथ ही, पवन टरबाइनों का प्रकार प्रमाणीकरण भी प्रदान करता है।

प्रकार प्रमाणीकरण : प्रकार प्रमाणीकरण वह प्रक्रिया है जिसके माध्‍यम से प्रमाणीकरण निकाय विशिष्‍ट आवश्‍यकताओं के अनुरूप किसी पवन टरबाइन के प्रकार के लिए लिखित आश्‍वासन प्रदान करता है।