परीक्षण और अनुसंधान स्टेशन (T&R)

मुख्य पृष्ठ - विभाग -परीक्षण और अनुसंधान स्टेशन (T&R)

एतिहासिक परिप्रेक्ष्य +

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की राष्ट्रीय प्रयोगशाला नीति के अनुसार पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण के लिए परीक्षण और अनुसंधान स्टेशन भारत में स्वीकृत प्राथमिक प्रयोगशाला है। भारत सरकार और पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली अन्य सभी प्रयोगशालाएं राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान की सेकेंडरी प्रयोगशाला होंगी। वे सभी हितधारकों के लिए भारत में पवन ऊर्जा टरबाइन के लिए विश्व स्तर के परीक्षण के लिए क्षमता और वितरण तंत्र बनाने के लिए कार्य करेंगे।

यह प्रासंगिक मानकों और नियमों के अनुपालन में पवन ऊर्जा टरबाइन प्रकार के प्रमाणीकरण के संदर्भ में पवन ऊर्जा टरबाइन के प्रकार परीक्षण से संबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए भारत में पहली NABL मान्यता प्राप्त परीक्षण प्रयोगशाला है। मान्यता वर्ष 2006 में प्रदान की गई थी और अभी भी इसे भारत में एकमात्र NABL मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला होने का गौरव प्राप्त है।

तमिलनाडु में कायाथर के पास राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण स्टेशन (WTTS) की स्थापना वर्ष 1999 में डेनमार्क की अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (DANIDA) अनुदान के अंतर्गत रिसो नेशनल लेबोरेटरी, डेनमार्क की तकनीकी सहायता और भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा और मंत्रालय (MNRE) से वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन के साथ की गई थी। वर्तमान में, अपतटीय पवन ऊर्जा टरबाइन के उद्देश्य से विशेष रूप से द्वितीय पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण स्टेशन विकसित करने की योजना पर कार्य प्रगति पर है, जो कि भारत में प्रथम योजना है।

    राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के कायथर स्थित पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण स्टेशन में निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं:
  • 1650 किलोवॉट की कुल क्षमता तक पवन ऊर्जा टरबाइनों का परीक्षण करने के लिए 2 परीक्षण मंच की उपलब्धता और प्रत्येक परीक्षण मंच के लिए सुगमता से उपलब्ध ग्रिड कनेक्शन के साथ विस्तार योग्य मंच है।
  • प्रत्येक परीक्षण मंच के सामने आसानी से उपलब्ध मस्तूल, परीक्षण टरबाइनों के केंद्र की ऊंचाई पर मौसम संबंधी आँकड़े प्राप्त करने के लिए 75 मीटर और 50 मीटर की ऊंचाई के लिए डिज़ाइन किया गया।
  • 2 नियंत्रण कक्ष, एक प्रत्येक परीक्षण मंच के लिए अत्याधुनिक आँकड़ा अधिग्रहण प्रणाली और एक कार्यालय भवन है।

    पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण स्टेशन में संचालित अनुसंधान स्टेशन, सभी पवन ऊर्जा टरबाइन हितधारकों के लिए खुला है और इसमें निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं :
  • त्वरा गति वाले पवन क्षेत्र पास में से एक अर्थात् सेनकोट्टै पास को तमिलनाडु में सबसे अधिक त्वरा गति वाला पवन क्षेत्र माना जाता है, यह अनुसंधान स्टेशन 100 एकड़ भूमि में फैला हुआ है।
  • अनुसंधान सुविधा में कुल पवन ऊर्जा टरबाइन स्थापित क्षमता 6400 किलोवॉट है जिसमें 9 पवन ऊर्जा टरबाइन 200 किलोवॉट (स्टाल विनियमित नियत गति), एक 600 किलोवॉट (पिच विनियमित स्थिर गति), एक 2000 किलोवॉट (पिच विनियमित चर गति) और एक 2000 किलोवॉट क्षमता वाला (पिच विनियमित DFIG) पवन ऊर्जा टरबाइन है ।
  • वर्ण संकर अध्ययन के लिए 75 kWp सौर ऊर्जा संयंत्र है।
  • कायथर स्थित अनुसंधान केंद्र में विभिन्न ऊंचाई 50 मीटर, 75 मीटर और 120 मीटर के 3 अलग- अलग मौसम-मस्तूल से ऑन लाइन पवन ऊर्जा टरबाइन आँकड़ा संग्रह प्राप्त किए जा सकता हैं।
  • पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण स्टेशन में में विकास के अंतर्ग्त लघु पवन ऊर्जा टरबाइन इनोवेटर्स के लिए एशिया का प्रथम अनन्य निर्माता स्थान है।
  • अभिकल्प के अंतर्गत लघु पवन ऊर्जा टरबाइन ब्लेड और ड्राइव ट्रेन हब परीक्षण सुविधा और पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण स्टेशन में निर्माणाधीन नवीकरणीय ऊर्जा कार्य -निष्पादन / प्रदर्शन प्रयोगशाला में निष्पादित किया जाएगा।

गतिविधियाँ +

पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण स्टेशन में 1250 किलोवॉट और 400 किलोवॉट क्षमता तक के पवन ऊर्जा टरबाइन का परीक्षण करने के लिए ग्रिड कनेक्शन के साथ वर्तमान में 2 परीक्षण मंच हैं। परीक्षण मंचों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है और जब अनुरोध किया जाता है तो उच्च क्षमता वाली पवन ऊर्जा टरबाइन का भी परीक्षण किया जा सकता है।

  • इसके नियंत्रण कक्ष के साथ प्रत्येक मंच परिष्कृत आँकड़ा अधिग्रहण प्रणाली से सुसज्जित है जिसमें सॉफ्टवेयर और कला वास्तुकला की स्थिति है।
  • वर्तमान में प्रत्येक परीक्षण मंच के सामने 2 मिले हुए मस्तूल उपलब्ध हैं। इलाके की विशेषताएं धीरे-धीरे पश्चिमी दिशा की ओर प्रवाहमयी होती हैं जो कि मुख्य हवा की दिशा भी है और अप्रैल से सितंबर तक हवा का मौसम होता है और उस समय में परीक्षण किया जाता है।

पवन ऊर्जा टरबाइन के लिए परीक्षण

  • विद्युत कार्यनिष्पादन मापन
  • सुरक्षा और कार्य संचालन परीक्षण
  • याव दक्षता
  • लोड मापन और अवधि परीक्षण ( विशेष रूप से लघु पवन ऊर्जा टरबाइन हेतु)
  • ग्राहकों के विशेष अनुरोध के अनुरूप हैं।

राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के द्वारा अनुरोध पर हितधारकों के स्थानों पर क्षेत्र मापन भी किया जाता है।

पवन ऊर्जा टरबाइनों के परीक्षण के लाभ

पवन ऊर्जा टरबाइन के मापन से निम्नवत सहायता मिलेगी

  • पवन टरबाइन निर्माता श्रेष्ठतर अभिकल्प और कार्यनिष्पादन के लिए प्रयास करते हैं।
  • पवन ऊर्जा टरबाइन क्रेता को अभिकल्प और कार्यनिष्पादन के लिए आवश्यकताओं को निर्दिष्ट करने में सहायता मिलती है।
  • पवन ऊर्जा टरबाइन प्रचालक को कार्यनिष्पादन की निगरानी और सत्यापन करने में सहायता मिलती है।
  • पवन ऊर्जा टरबाइन निवेशक को पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र की परियोजनाओं में उसके श्रेष्ठतर अभिकल्प और कार्यनिष्पादन के संबंध में स्पष्टता बता सकते हैं।
उपलब्धियाँ परीक्षण में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता आश्वासन +
प्रभाग की गुणवत्ता नीति

राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान अपने मूल्यवान हितधारकों को पवन ऊर्जा क्षेत्र में, पवन ऊर्जा टरबाइन के परीक्षण में विश्वसनीय, त्वरित और विश्वसनीय सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हम अपने कार्यों में पेशेवर नैतिकता, गोपनीयता और निष्पक्षता के उच्चतम मानकों को बनाए रखेंगे। हमारी पद्धति और अभ्यास पारदर्शी और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं।

हम उन सभी कर्मियों की क्षमता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो हमारे परीक्षण में निरंतरता बनाए रखने के लिए परीक्षण प्रचालन में शामिल हैं।

हम आईएस / आईएसओ / आईईसी 17025 के कार्यान्वयन के माध्यम से अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे और इस पर लगातार सुधार करेंगे।


गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली - आईएसओ 9001 और आईएस / आई सी / आईएसओ 17025
  • राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान की परीक्षण सेवाएं गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली आईएसओ 9001: 2015 के अनुरूप हैं, जो DNV द्वारा प्रदत्त हैं और 11.08.2016 से मान्य हैं।
  • DNV प्रमाणपत्र

  • मान्यता - राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान को परीक्षण सेवाएं, मूल्यांकन करने हेतु मान्यता प्राप्त है। उपर्युक्त मान्यता नई दिल्ली स्थित परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशालाओं के लिए राष्ट्रीय मान्यता बोर्ड के द्वारा ISO / IEC 17025 की आवश्यकताओं के अनुसार है। NABL के पास APLAC (एशिया पैसिफिक लेबोरेटरी एक्रिडिटेशन कोऑपरेशन) के साथ MRA (म्यूचुअल रिकॉग्निशन अरेंजमेंट) है, जिसमें ILAC (इंटरनेशनल लेबोरेटरी एक्रिडिटेशन कोऑपरेशन) के साथ MRA प्रदान की गई है।
  • प्रमाणन का प्रमाण पत्र


  • सफलता का वृतांत - वर्ष 1999 के पश्चात से, गत वर्षों के अवधि में लघु और वृहद पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण प्रदान करने में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ग्राहकों के लिए 85 परीक्षण परामर्श परियोजनाएं पूर्ण की गई हैं।
नवाचार - नई आगामी सुविधाएं +

निम्नलिखित नई राष्ट्रीय परीक्षण सुविधाओं का निर्माण प्रगति के विभिन्न चरणों में है और सुविधाओं को जल्द ही राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित किए जाने की आशा है।

  • वृहद और लघु पवन ऊर्जा टरबाइन ब्लेड के लिए ब्लेड परीक्षण केंद्र
  • लघु पवन ऊर्जा टरबाइन के लिए ड्राइव ट्रेन परीक्षण केंद्र
  • फॉल्ट राइड थ्रू (LVRT) के लिए परीक्षण सुविधा
  • विद्युत गुणवत्ता मापन सुविधा
  • पवन ऊर्जा टरबाइन के लिए ध्वनिकी मापन सुविधा
  • पर्यावरणीय प्रभाव निर्धारण अध्ययन
  • पर्यावरणीय प्रभाव आकलन अध्ययन
सफलता का वृतांत +
वर्ष 1999 के पश्चात से, गत वर्षों के अवधि में लघु और वृहद पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण प्रदान करने में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ग्राहकों के लिए 85 परीक्षण परामर्श परियोजनाएं पूर्ण की गई हैं।
किए गए परीक्षणों का विवरण

प्रगति में और पूर्ण किए गए परीक्षण और मापन के अवलोकन हेतु यहां क्लिक कीजिए

उपकरण आँकड़ा आधार प्रबंधन प्रणाली
अभिलेख:-

प्रलेख

चित्र / तस्वीरें