मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास और प्रशिक्षण - अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण - 22 वाँ अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम – विषय पवन ऊर्जा टरबाइन प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग
राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के सूचना, प्रशिक्षण और अनुकूलित सेवाएं एकक के द्वारा "पवन ऊर्जा टरबाइन प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग" विषय पर, भारत सरकार, नई दिल्ली के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा समर्थित और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के द्वारा प्रायोजित 21वाँ अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किया गया। इस विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन 18 जुलाई से 17 अगस्त 2018 की अवधि में किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में पवन ऊर्जा विद्युत की विभिन्न विधाओं, पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण, पवन ऊर्जा टरबाइन संस्थापना, वित्तीय विश्लेषण और सीडीएम लाभ, पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र संस्थापना, प्रचालन और रखरखाव आदि विषय मुख्य रूप से संबोधित किए गए। इस विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के आईटीईसी / एससीएएपी कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के अंतर्गत आईटीईसी देशों के लिए भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के समर्थन से आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम में 14 देशों ( अज़रबैजान, कंबोडिया, डीआर कांगो, इथियोपिया, मलावी, मलेशिया, मॉरीशस, नाइजीरिया, दक्षिण सूडान, श्रीलंका, तंजानिया, युगांडा, वेनेजुएला और वियतनाम ) के 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन मैसर्स इंडियन विंड टरबाइन मेनुफेक्चरिंग एसोसिएशन ( आईडब्ल्यूटीएमए ) के महासचिव श्री डी. वी. गिरी के द्वारा किया गया।
उद्घाटन समारोह में पाठ्यक्रम सामग्री पुस्तिका का विमोचन करते हुए |
इस अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम सामग्री, व्याख्यान और विशिष्ट प्रकरण के अध्ययनों के विषय, विशेषज्ञों के सहयोग से निर्मित किए गए। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में व्याख्यान, पवन ऊर्जा विधाओं के राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान में कई वर्षों के अनुभवी वैज्ञानिक, अभियंताओं, पवन ऊर्जा टरबाइन उद्योग और अकादमिक संस्थान के प्रबुद्ध विद्वानों के द्वारा प्रदान किए गए। 31 दिवसीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पूर्ण ज्ञान हस्तांतरण एवं प्रदान करने के लिए 42 कक्षा व्याख्यान, पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र और कारखानों में अध्ययन भ्रमण और व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र शामिल किए गये।
सभी प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण अनुभव देने के लिए पवन ऊर्जा टरबाइन संसाधन निर्धारण, परीक्षण और अनुसंधान एवं विकास उपकरण सुविधा के अतिरिक्त चेन्नई स्थित मैसर्स सिमेंस गमेशा रिनयुएबल एनर्जी लिमिटेड कम्पनी में ले जाया गया जहाँ सभी प्रतिभागियों ने पवन ऊर्जा टरबाइन निर्माण कारखाने में पवन ऊर्जा टरबाइन निर्माण सुविधाओं एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की और ज्ञानवर्द्धक अनुभव प्राप्त किया।
चेन्नई में मैसर्स मैसर्स सिमेंस गमेशा रिनयुएबल एनर्जी लिमिटेड कम्पनी में प्रतिभागीगण |
उपर्युक्त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के प्रतिभागीगणों को तमिलनाडु के दक्षिणी भाग में स्थित कायथर स्थित पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण एवं अनुसंधान स्टेशन और कन्याकुमारी के आसपास पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्रों का अध्ययन भ्रमण हेतु ले जाया गया जहाँ पर नारियल के वृक्षों की भांति पवन ऊर्जा टरबाइन संस्थापित हैं।
कायथर स्थित पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र में प्रतिभगीगण |
विदेश मंत्रालय के सचिव ( ईआर ) श्री टी. एस. तिरुमूर्ति उपर्युक्त समापन समारोह मुख्य अतिथि थे; उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों के समक्ष समापन भाषण दिया और तदपश्चात सभी प्रतिभागियों को उनके द्वारा पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
समापन समारोह में पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए श्री टी एस तिरुमूर्ति |
प्रतिभागियों के द्वारा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की संरचना और संगठन की अत्यधिक सराहना की गई। राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान चेन्नई के द्वारा प्रदान किए गए आतिथ्य और व्याख्यानों की गुणवत्ता से प्रतिभागी बहुत संतुष्ट हुए।