तृतीय अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास और प्रशिक्षण - अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण - तृतीय अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

संक्षिप्त प्रतिवेदन
पवन ऊर्जा टरबाइन प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग
कार्यक्रम आयोजन की अवधि : 08 अगस्त से 17 अगस्त 2007

पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र के सूचना, प्रशिक्षण और अनुकूलित सेवाएं एकक के द्वारा "पवन ऊर्जा टरबाइन प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग" विषय पर, भारत सरकार, नई दिल्ली के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा प्रायोजित, दिनांक 08 अगस्त से 17 अगस्त 2007 की अवधि में, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को एशिया और अफ्रीकी देशों में पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र के विकास हेतु अभिकल्पित किया गया है। इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्देश्य पवन ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों के लिए आवश्यक तकनीकी और प्रचालन ज्ञान और विशेष कौशल हस्तांतरण करना और पिछले दो दशकों के अनुभव भी साझा करना है।

उपर्युक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में क्यूबा, जॉर्डन, मॉरीशस, मोजाम्बिक, श्रीलंका, चीन और मालदीव के 9 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव श्री वी. सुब्रमणियन के द्वारा किया गया।

उद्घाटन भाषण देते हुए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव श्री वी. सुब्रमणियन, भा.प्र.से.

इस अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम सामग्री, व्याख्यान देने और विशिष्ट प्रकरण के अध्ययनों के विषय विशेषज्ञों के सहयोग से निर्मित किए गए हैं। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में निम्नलिखित विषयों पर व्याख्यान दिए गए:

  • पवन ऊर्जा संसाधन – एक परिचय
  • पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकियां
  • ग्रिड के साथ पवन ऊर्जा का एकीकरण
  • पवन ऊर्जा पूर्वानुमान पद्धति
  • परीक्षण और प्रमाणन
  • पवन ऊर्जा मापन और संभावनाएं
  • स्वच्छ विकास तंत्र
  • पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र के प्रचालन और रखरखाव – एक पक्ष
  • पवन ऊर्जा परियोजनाओं की लागत लाभ और उनका विश्लेषण
  • पवन ऊर्जा विद्युत परियोजनाओं में मानव संसाधन विकास

इस अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के द्वारा योजना, निवेश-पूर्व, कार्यान्वयन और प्रचालन प्रक्रियाएं आदि विभिन्न कार्यान्वयन के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

उपर्युक्त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक अवधारणाओं के अतिरिक्त, राष्ट्रीय स्तर पर समेकित पवन ऊर्जा कार्यक्रम की स्थापना और प्रक्रिया के विषय में जानने के पश्चात प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रतिभागियों को पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र और विनिर्माण सुविधाओं के अध्ययन भ्रमण हेतु ले जाया गया।

पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र के सन्मुख प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के प्रतिभागीगण