चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास और प्रशिक्षण - अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण - चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

संक्षिप्त प्रतिवेदन
पवन ऊर्जा टरबाइन प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग
कार्यक्रम आयोजन की अवधि : 11 फरबरी से 24 फरबरी 2008

पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र के सूचना, प्रशिक्षण और अनुकूलित सेवाएं एकक के द्वारा "पवन ऊर्जा टरबाइन प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग" विषय पर, भारत सरकार, नई दिल्ली के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा किए गए सुविचार को प्रेरित और प्रायोजित किया गया और, दिनांक 11 फरवरी से 24 फरवरी 2008 की अवधि में, क्यूबा देश के 20 वैज्ञानिकों के लिए विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए कार्यक्रम और प्रतिभागियों की अंतर्राष्ट्रीय यात्रा का व्यय विदेश मंत्रालय के, भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आईटीईसी), टीसी प्रभाग द्वारा प्रायोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्देश्य पवन ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों के लिए आवश्यक तकनीकी और प्रचालन ज्ञान और विशेष कौशल हस्तांतरण करना और पिछले दो दशकों के अनुभव भी साझा करना है। उपर्युक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के द्वारा पारस्परिक वार्तालाप, विचार-विमर्श और अनुभवों के खुले आदान-प्रदान के लिए एक अमूल्य मंच प्रदान किया गया है।

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव श्री वी. सुब्रमणियन, भा.प्र.से.

इस अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम सामग्री, व्याख्यान देने और विशिष्ट प्रकरण के अध्ययनों के विषय विशेषज्ञों के सहयोग से निर्मित किए गए हैं। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में निम्नलिखित विषयों पर व्याख्यान दिए गए:

  • पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण और तकनीक– एक परिचय
  • पवन ऊर्जा मापन और दिशानिर्देश
  • पवन ऊर्जा टरबाइन निगरानी स्टेशन, प्रचालन, आँकड़ा संग्रहण और विश्लेषण
  • माइक्रो-सिटिंग तकनीक और दिशानिर्देश
  • पवन ऊर्जा संसाधनों के लिए उपग्रह जानकारी
  • प्रमाणन योजनाएं
  • पवन ऊर्जा टरबाइन-प्रकार टीएपीएस - 2000 के अनुसार प्रमाणन
  • अभिकल्प आवश्यकताएं - विद्युत, यांत्रिकी एवं हाइड्रोलिक प्रणाली और टॉवर
  • पवन ऊर्जा टरबाइन टॉवर और नींव संरचना
  • पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण
  • पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण उपकरण
  • पवन ऊर्जा टरबाइन मापन तकनीकों का परीक्षण
  • विद्युत निष्पादन और गुणवत्ता मापन
  • पवन ऊर्जा टरबाइन संस्थापना और प्रचालन
  • पवन ऊर्जा टरबाइन प्रचालन और रखरखाव

उपर्युक्त 14 दिवसीय विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक अवधारणाओं के अतिरिक्त, राष्ट्रीय स्तर पर समेकित पवन ऊर्जा कार्यक्रम की स्थापना और प्रक्रिया के विषय में जानने के पश्चात प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रतिभागियों को पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र और विनिर्माण सुविधाओं के अध्ययन भ्रमण हेतु ले जाया गया। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 11 फरबरी को आरम्भ हुआ और 24 फरबरी 2008 को इसका समापन हुआ। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में व्याख्यान अंग्रेजी भाषा में दिए गए।

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में क्यूबा देश के 19 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की प्रतिभागियों द्वारा प्रशंसा की गई।

पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र के सन्मुख प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के प्रतिभागिगण