5वाँ अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास और प्रशिक्षण - अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण -5 वाँ अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

संक्षिप्त प्रतिवेदन
पवन ऊर्जा टरबाइन प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग
कार्यक्रम आयोजन की अवधि : 03 फरबरी से 19 फरबरी 2010

पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र के सूचना, प्रशिक्षण और अनुकूलित सेवाएं एकक के द्वारा "पवन ऊर्जा टरबाइन प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग" विषय पर, भारत सरकार, नई दिल्ली के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा प्रायोजित, दिनांक 03 फरबरी से 19 फरबरी 2010 की अवधि में, 5 वें अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 14 देशों के 21 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागीगण लाइबेरिया, गुयाना, मोरक्को, मिस्र, पेरू, सूडान, नाइजीरिया, तंजानिया, मॉरीशस, फिजी द्वीप समूह, अफगानिस्तान, एरिट्रिया और यमन देशों से आए थे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

इस अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम सामग्री, व्याख्यान देने और विशिष्ट प्रकरण के अध्ययनों के विषय विशेषज्ञों के सहयोग से निर्मित किए गए हैं। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण, उपकरणीकरण, उपकरण परीक्षण, अनुसंधान एवं विकास उपकरण के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। पांडिचेरी स्थित मैसर्स सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड, चेन्नई में के.के नगर स्थित मैसर्स आरआरबी एनर्जी लिमिटेड, रेड हिल्ल्स स्थित मैसर्स गमेशा विंड टर्बाइन प्राइवेट लिमिटेड और तादा में मैसर्स रीजेन पावरटेक प्राइवेट लिमिटेड की विनिर्माण सुविधाओं और कारखानों में प्रतिभागियों के लिए व्यवाहिरक अध्ययन भ्रमण व्यवस्थित किया गया। तदपश्चात, प्रतिभागियों को पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र के कायथर स्थित पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण स्टेशन में पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्रों में भारत के दक्षिणी छोर तक व्यवाहिरक अध्ययन भ्रमण का सुअवसर प्राप्त हुआ। भारत के आतिथ्य और व्याख्यानों की गुणवत्ता से प्रतिभागी बहुत संतुष्ट हुए। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में निम्नलिखित विषयों पर व्याख्यान दिए गए:

  • पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी और पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण
  • भारत में पवन ऊर्जा विकास और विदेशों में पवन ऊर्जा
  • सरकारी नीतियां और सहायक योजना कार्यक्रम
  • पवन ऊर्जा के क्षेत्र में मानव संसाधन विकास के पक्ष
  • पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र का प्रचालन और रखरखाव
  • पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र परियोजनाओं के अभिकल्प का सावधानीपूर्वक सत्यापन
  • पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र में नवीन अद्यनित ज्ञान के उपयोग से श्रेष्ठतर निष्पादन
  • पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी में निवेश तकनीक और आर्थिक व्यवहार्यता
  • ग्रिड के स्वच्छ विकास तंत्र में पवन ऊर्जा का एकीकरण
व्याख्यान में भाग लेते हुए प्रतिभागी गण

तमिलनाडु, चेन्नई के नंदंबक्कम स्थित चेन्नई ट्रेड सेंटर में, 26 फरवरी से 28 फरवरी 2010 की अवधि में ‘पवन ऊर्जा प्रदर्शनी- 2010’ का आयोजन किया गया। इस पवन ऊर्जा प्रदर्शनी में पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र के द्वारा एक प्रदर्शनी कक्ष की स्थापना की गई, जिससे जनसाधारण और उद्योग जगत में पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार और इसके विषयों और गतिविधियों की जागरूकता उत्पन्न की जाए। उपर्युक्त पवन ऊर्जा प्रदर्शनी- 2010’ प्रदर्शनी कक्ष में पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी की गतिविधियाँ देखने हेतु जनसाधारण और उद्योग जगत के अधिक संख्या में लोग आकर्षित और उपस्थित हुए। उपर्युक्त प्रदर्शनी में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं और पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र की भूमिका की आगंतुकों ने प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। विभिन्न निजी उद्योगपतियों के द्वारा इस प्रदर्शनी में भाग लिया गया और भारत में अपना उद्योग संस्थापित करने और पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा प्रदान किए जा रहे समर्थन के लिए अपनी शंसा व्यक्त की गई। उपर्युक्त प्रदर्शनी के पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र के कक्ष में इस अवसर पर कई विद्यार्थियों के द्वारा भ्रमण के पश्चात पवन ऊर्जा विधाओं से प्रेरित होते हुए पवन ऊर्जा उद्योग क्षेत्र में अपनी जीविका-साधन का भविष्य आरम्भ करने में रुचि व्यक्त की गई।

पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र की प्रयोगशाला में प्रतिभागीगण

पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र और आईडब्ल्यूटीएमए ने 2 मार्च 2010 को संयुक्त रूप में पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र में सीएफडी (मेटोडीन) का उपयोग करते हुए "पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण" विषय पर अतिथि व्याख्यान दिया।

विनिर्माण सुविधाओं / कारखाने के अध्ययन भ्रमण के अवसर पर प्रतिभागीगण
पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के प्रतिभागीगण