5वाँ अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास और प्रशिक्षण - अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण - 6वाँ अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

संक्षिप्त प्रतिवेदन
पवन ऊर्जा टरबाइन प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग
आईटीईसी और एससीएएपी देशों के लिए विशेष
कार्यक्रम आयोजन की अवधि : 18 अक्तूबर से 03 नवम्बर 2010

पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र के सूचना, प्रशिक्षण और अनुकूलित सेवाएं एकक के द्वारा "पवन ऊर्जा टरबाइन प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग" विषय पर, भारत सरकार, नई दिल्ली के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा प्रायोजित, दिनांक 18 अक्तूबर से 03 नवम्बर 2010 की अवधि में, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को आईटीईसी और एससीएएपी देशों के लिए पवन ऊर्जा विद्युत विषयों के विकास, पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण, पवन ऊर्जा परियोजना कार्यान्वयन और प्रचालन और रखरखाव आदि विषयों को केंद्रित पद्धति से अभिकल्पित किया गया। उपर्युक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 17 देशों के अकादमिक संस्थानों, उद्योग, विकासकर्ताओं और अभियंता विधाओं के 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन, चेन्नई स्थित एसआरएम विश्वविद्यालय के प्रो-कुलपति, डॉ. टी.आर.पी गणेशन के द्वारा किया गया।

उद्घाटन भाषण देते हुए डॉ. टी.आर.पी गणेशन

उपर्युक्त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की सामग्री और आयोजन पद्धति की प्रतिभागियों के द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की गई। इस कार्यक्रम में पवन ऊर्जा क्षेत्र के लिए मानव संसाधन विकास और उद्यमिता की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया। प्रतिभागियों के द्वारा प्रदान की गई प्रतिक्रिया से यह सुस्पष्ट हुआ कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर और अधिक संख्या में आयोजित किए जाने चाहिए।

तमिलनाडु विद्युत बोर्ड के मुख्य अभियंता श्री एन. बालकृष्णन उपर्युक्त समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। अपने समापन समारोह के भाषण के पश्चात उन्होंने प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र प्रदान किए।

पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि श्री एन. बालकृष्णन

उपर्युक्त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रतिभागियों ने 27 से 29 अक्तूबर 2010 की अवधि में दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा सम्मेलन (डीआईआरईसी 2010) में भाग लिया।

पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र के कार्मिक दल के साथ प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के प्रतिभागीगण
डाउनलोड:ब्रोशर