7वाँ अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास और प्रशिक्षण - अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण - 7वाँ अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

संक्षिप्त प्रतिवेदन
पवन ऊर्जा टरबाइन प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग
आईटीईसी और एससीएएपी देशों के लिए विशेष
कार्यक्रम आयोजन की अवधि : 03 अगस्त से 26 अगस्त 2011

पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र के सूचना, प्रशिक्षण और अनुकूलित सेवाएं एकक के द्वारा "पवन ऊर्जा टरबाइन प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग" विषय पर, भारत सरकार, नई दिल्ली के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा प्रायोजित, दिनांक 03 अगस्त से 26 अगस्त 2011 की अवधि में, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को आईटीईसी और एससीएएपी देशों के लिए पवन ऊर्जा विद्युत विषयों के विकास, पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण, पवन ऊर्जा परियोजना कार्यान्वयन और प्रचालन और रखरखाव आदि विषयों को केंद्रित पद्धति से अभिकल्पित किया गया। उपर्युक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 17 देशों के (अफगानिस्तान, भूटान, कांगो, इक्वाडोर, मिस्र, इथियोपिया, गैंबिया, ईरान, लाओस, मालदीव, म्यांमार, फिलिस्तीन, श्रीलंका, सूडान, तंजानिया, थाईलैंड एवं त्रिनिदाद और टोबैगो) 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन तमिलनाडु विद्युत विकास निकाय (टीईडीए) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, श्री सुदीप जैन, भा.प्र.से., के द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन करते हुए श्री सुदीप जैन
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के प्रतिभागीगण अध्ययन भ्रमण के अवसर

उपर्युक्त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि में प्रतिभागियों ने पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र के कायथर स्थित पवन ऊर्जा टरबाइन अनुसंधान स्टेशन; कन्याकुमारी के समीप पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्रों; तादा, गुमुदीपुंडी और सिल्वासा स्थित पवन ऊर्जा टरबाइन विनिर्माण सुविधाओं का अध्ययन भ्रमण किया।

पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए श्री आर.मुरुगन

मैसर्स टैनट्रांसको लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री आर.मुरुगन, उपर्युक्त समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। अपने समापन समारोह के भाषण के पश्चात उन्होंने प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र प्रदान किए।

पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र के परिसर के समक्ष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के प्रतिभागीगण
डाउनलोड:ब्रोशर