8वाँ अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास और प्रशिक्षण - अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण - 8वाँ अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

संक्षिप्त प्रतिवेदन
पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र के परिसर के समक्ष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के प्रतिभागीगण
अफ्रीकी देशों के लिए विशेष
कार्यक्रम आयोजन की अवधि : 01 फरबरी से 24 फरबरी 2012

पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र के सूचना, प्रशिक्षण और अनुकूलित सेवाएं एकक के द्वारा "पवन ऊर्जा टरबाइन प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग" विषय पर, भारत सरकार, नई दिल्ली के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा समर्थित और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के द्वारा प्रायोजित अफ्रीकी देशों के लिए 8वाँ अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किया। इस विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन दिनांक 01 फरबरी से 24 फरबरी 2012 की अवधि में किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 11 अफ्रिकी देशों के (बुरुंडी, कांगो, इथियोपिया, माली, मॉरीशस, मोजाम्बिक, नाइजर, नाइजीरिया, सूडान, तंजानिया और जिम्बाब्वे) 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन करते हुए श्री के पी सुकुमारन

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन; पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र के पूर्व कार्यपालक निदेशक तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के पूर्व सलाहकार; यूएनडीपी के राष्ट्रीय परियोजना प्रबंधक श्री के पी सुकुमारन के द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के प्रतिभागीगण अध्ययन भ्रमण के अवसर

इस अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम सामग्री, व्याख्यान देने और विशिष्ट प्रकरण के अध्ययनों के विषय विशेषज्ञों के सहयोग से निर्मित किए गए। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण, उपकरणीकरण, उपकरण परीक्षण, अनुसंधान एवं विकास उपकरण के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया गया। पांडिचेरी स्थित मैसर्स सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड, चेन्नई स्थित मैसर्स लेटनर श्रीराम मेनुफेक्चरिंग लिमिटेड, और संरचना अभियांत्रिकी अनुसंधान केंद्र, चेन्नई की विनिर्माण सुविधाओं और कारखानों में प्रतिभागियों के लिए व्यवाहिरक अध्ययन भ्रमण व्यवस्थित किया गया। भारत के आतिथ्य और व्याख्यानों की गुणवत्ता से प्रतिभागी बहुत संतुष्ट हुए। प्रतिभागियों के द्वारा प्रदान की गई प्रतिक्रिया से यह सुस्पष्ट हुआ कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर और अधिक संख्या में आयोजित किए जाने चाहिए।

प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए डॉ. एस. इयान

तमिलनाडु में चेन्नई स्थित अन्ना विश्वविद्यालय में ऊर्जा अध्ययन संस्थान के प्रोफेसर और निदेशक डॉ. एस. इयान उपर्युक्त समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। अपने समापन समारोह के भाषण के पश्चात उन्होंने प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र प्रदान किए।

पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र के परिसर में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के प्रतिभागीगण
डाउनलोड:ब्रोशर