थम विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास और प्रशिक्षण - अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण - प्रथम विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

संक्षिप्त रिपोर्ट
पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण और पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र माक्रोसिटिंग
कार्यक्रम आयोजन की अवधि : 19 अक्तूबर से 28 अक्तूबर 2009

पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र के द्वारा "पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण और पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र माक्रोसिटिंग" विषय पर, भारत सरकार के गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोत मंत्रालय के द्वारा प्रायोजित, दिनांक 19 अक्तूबर से 28 अक्तूबर 2009 की अवधि में, 10 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को ‘औद्योगिकीकरण हेतु अरब संगठन’ (एओआई) के अभियंताओं लिए पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण और पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण विषय पर विस्तृत रूप से अध्ययन हेतु अभिकल्पित किया गया है।

इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्देश्य पवन ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों के लिए पारस्परिक विचार- विमर्श करते हुए आवश्यक तकनीकी और प्रचालन ज्ञान और विशेष कौशल हस्तांतरण करना और पिछले दो दशकों के अनुभव भी साझा करना है।

पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रतिभागीगण

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में निम्नलिखित विषयों को मुख्य रूप से केंद्रित किया गया:

  • पवन ऊर्जा एक स्थायी हरित ऊर्जा विद्युत के रूप में अवलोकन एक परिचय
  • पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण के लिए मापन तकनीक एक परिचय
  • पवन ऊर्जा टरबाइन मापन के लिए आवश्यक उपकरणीकरण एक परिचय
  • पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण, गुणवत्ता रखरखाव स्टेशन एकक की सुविधाएं
  • आईईसी मानक आईईसी टीएस 61400-13 एक परिचय
  • विद्युत वक्र मापन
  • भार मापन
  • सुरक्षा और कार्य परीक्षण
  • पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्रों का प्रचालन और रखरखाव
  • विद्युत गुणवत्ता और यॉ दक्षता मापन
  • पवन ऊर्जा टरबाइन का ग्रिड एकीकरण
  • पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण एक परिचय
  • पवन ऊर्जा संरचना, सांख्यिकी और ऊर्जा विश्लेषण
  • पवन ऊर्जा मापन और उपकरणीकरण
  • सुदुर संवेदन उपकरणों का उपयोग और पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण
  • पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण हेतु मेसो और माइक्रोस्केल पैमाने के मॉडल
  • माइक्रोसिटिंग

10 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि के अंतर्गत व्याख्यान, अभ्यास और विनिर्माण सुविधाओं और पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्रों का अध्ययन भ्रमण सुनिर्धारित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को समेकित करते हुए पवन ऊर्जा कार्यक्रम किया गया। अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 19 अक्तूबर से 28 अक्टूबर 2009 की अवधि में आयोजित किया गया। उपर्युक्त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की सभी प्रतिभागियों के द्वारा प्रंशसा की गई।

कर्नाटक, चित्रदुर्ग के समीप अध्ययन भ्रमण के अवसर पर विदेशी प्रशिक्षण प्रतिभागीगण