तृतीय विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास और प्रशिक्षण - अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण - प्रथम विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

संक्षिप्त प्रतिवेदन
पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण और पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र माक्रोसिटिंग
कार्यक्रम आयोजन की अवधि : 07 नवम्बर से 18 अक्तूबर 2016

राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के, सूचना, प्रशिक्षण और अनुकूलित सेवाएं एकक और पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण एकक के सहयोग, से दिनांक 7 से 18 नवंबर 2016 की अवधि में "पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण और पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र योजना" विषय पर विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया। यह विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम कार्यक्रम युगांडा देश के ऊर्जा मंत्रालय और खनिज विभाग (MEMD) के 3 अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया था। इस विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम कार्यक्रम में पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण परिचय, पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण तकनीक, पवन ऊर्जा निगरानी स्टेशनों के लिए क्षेत्र चयन, पवन ऊर्जा संसाधन मापन, संस्थापना, उपकरणीकरण, पवन ऊर्जा टरबाइन निगरानी स्टेशन की संस्थापना, मेट मस्तूल और सुदूर संवेदन उपकरण (SODAR और LiDAR) का उपयोग करते हुए अति आधुनिक मापन तकनीक, आँकड़ा वैश्लेषिकी और प्रसंस्करण, पवन ऊर्जा आँकड़ा विश्लेषण उपयोग हेतु सॉफ्टवेयर उपकरण, डिजाइन और लेआउट, पवन ऊर्जा पूर्वानुमान और पवन ऊर्जा उत्पादन आदि तकनीकी विषय मुख्य्तः केंद्रित थे।

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन तमिलनाडु ऊर्जा विकास एजेंसी (टीईडीए) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ जगमोहन सिंह राजू, भा.प्र.से., के द्वारा राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के महानिदेशक डॉ एस गोमातिनायगम की उपस्थिति में किया गया।

            

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण विश्लेषण प्रयोगशाला, पवन ऊर्जा टरबाइन स्टेशन उपकरणीकरण और संस्थापना, पवन ऊर्जा विश्लेषण – आँकड़ा संग्रह, सत्यापन और प्रसंस्करण और रिपोर्टिंग आदि के लिए प्रतिभागियों के द्वारा व्यावहारिक प्रशिक्षण हेतु अध्ययन-भ्रमण किया गया।

पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण / मानचित्रण प्रयोगाशाला में प्रतिभागीगण

उपर्युक्त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के प्रतिभागीयों को तमिलनाडु के दक्षिणी भाग में स्थित कायथर स्थित पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण / अनुसंधान स्टेशन और तेनकाशि के पास SODAR के उपयोग, पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण और पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्रों का अध्ययन भ्रमण हेतु ले जाया गया।

तेनकाशि के पास SODARकायथर में 120 मीटर ऊँचा मस्तूल

राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के महानिदेशक डॉ एस.गोमतिनायगम के द्वारा प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिक्रिया के पश्चात उन्हें पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र प्रदान किए।

समापन समारोह में पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए डॉ एस.गोमतिनायगम

प्रतिभागियों के द्वारा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की संरचना और संगठन की अत्यधिक सराहना की गई। भारत और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान चेन्नई के द्वारा प्रदान किए गए आतिथ्य और व्याख्यानों की गुणवत्ता से प्रतिभागी बहुत संतुष्ट हुए।