मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास और प्रशिक्षण -अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण
राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के सूचना, प्रशिक्षण और अनुकूलित सेवाएं एकक के द्वारा, दिनांक 01 फरबरी से 24 फरबरी 2017 की अवधि में, पवन ऊर्जा टरबाइन प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग विषय पर विशेष रूप से अफ्रीका के देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, इसमें पवन ऊर्जा – विद्युत ऊर्जा से संबंधित विषयों को केंद्रित किया गया जैसे पवन ऊर्जा और उसका परिचय, पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी, पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण, संस्थापना, प्रचालन और रखरखाव, पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्रों के विभिन्न पहलु और सीडीएम लाभ के साथ वित्तीय विश्लेषण आदि। यह अफ्रीकी देशों के लिए AIFS-II कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा प्रायोजित विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम कार्यक्रम है। इस विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम कार्यक्रममें 08 देशों (इथियोपिया, घाना, मेडागास्कर, नामीबिया, सेशेल्स, तंजानिया, ट्यूनीशिया और युगांडा ) के 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के उप महानिदेशक एवं अपतटीय पवन ऊर्जा तथा औद्योगिक व्यापार एकक प्रमुख डॉ राजेश कटियाल और उप महानिदेशक एवं सौर ऊर्जा विकिरण संसाधन निर्धारण एकक प्रमुख डॉ जी गिरिधर के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम-सामग्री ज़ारी करते हुए मुख्य अतिथि। |
इस अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम सामग्री, व्याख्यान और विशिष्ट प्रकरण के अध्ययनों के विषय, विशेषज्ञों के सहयोग से निर्मित किए गए। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में व्याख्यान, पवन ऊर्जा विधाओं के राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान में कई वर्षों के अनुभवी वैज्ञानिक, अभियंताओं, पवन ऊर्जा टरबाइन उद्योग और अकादमिक संस्थान के प्रबुद्ध विद्वानों के द्वारा प्रदान किए गए। 24 दिवसीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पूर्ण ज्ञान हस्तांतरण एवं प्रदान करने के लिए 42 कक्षा व्याख्यान, पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र और कारखानों में अध्ययन भ्रमण और व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र शामिल किए गये।
सभी प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण अनुभव देने के लिए पवन ऊर्जा टरबाइन संसाधन निर्धारण, उपकरणीकरण, परीक्षण और अनुसंधान एवं विकास उपकरण सुविधा के अतिरिक्त मुमुंदर स्थित मैसर्स गमेशा विंड टरबाइन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में ले जाया गया जहाँ सभी प्रतिभागियों ने पवन ऊर्जा टरबाइन निर्माण कारखाने में पवन ऊर्जा टरबाइन निर्माण सुविधाओं एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की और ज्ञानवर्द्धक अनुभव प्राप्त किया।
ममुंदर स्थित मैसर्स गमेशा विंड टरबाइन निर्माणकर्ता कम्पनी में प्रतिभागीगण |
उपर्युक्त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के प्रतिभागीगणों को तमिलनाडु के दक्षिणी भाग में स्थित कायथर स्थित पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण / अनुसंधान स्टेशन और कन्याकुमारी के आसपास पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्रों का अध्ययन भ्रमण हेतु ले जाया गया जहाँ पर नारियल के वृक्षों की भांति पवन ऊर्जा टरबाइन संस्थापित हैं।
कायथर स्थित पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र में प्रतिभगीगण |
प्रतिभागियों के द्वारा चेन्नई स्थित सीएसआईआर-स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर में पवन ऊर्जा टनल सुविधा और अन्य संबंधित सुविधाएं पवन ऊर्जा अभियांत्रिकी प्रयोगशाला में ज्ञान अर्जन हेतु अध्ययन भ्रमण किया गया।
राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के उप महानिदेशक एवं अपतटीय पवन ऊर्जा तथा औद्योगिक व्यापार एकक प्रमुख डॉ राजेश कटियाल ने सभी प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
समापन समारोह के कुछ क्षण |
प्रतिभागियों के द्वारा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की संरचना और संगठन की अत्यधिक सराहना की गई। भारत में प्रदान किए गए आतिथ्य और व्याख्यानों की गुणवत्ता से प्रतिभागी बहुत संतुष्ट हुए।