विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास और प्रशिक्षण - अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण - विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

संक्षिप्त प्रतिवेदन
ITCE देशों के लिए विशेष प्रशिक्षण ITCE देशों के लिए विशेष प्रशिक्षण
कार्यक्रम आयोजन की अवधि : 05 जुलाई से 21 जुलाई 2017

             राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के सूचना, प्रशिक्षण और अनुकूलित सेवाएं एकक के द्वारा दिनांक 05 जुलाई से 21 जुलाई 2017 की अवधि में, राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के द्वारा पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण और पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र योजना विषय पर विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा प्रायोजित आईटीईसी कार्यक्रम के अंतर्गत सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण और उसका परिचय, पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण तकनीक, पवन ऊर्जा निगरानी स्टेशन हेतु क्षेत्र निर्धारण, पवन ऊर्जा संसाधन मानचित्रण, संस्थापन, उपकरणीकरण और पवन ऊर्जा निगरानी स्टेशन की संस्थापना, मस्तूल और सुदूर उपकरण उपयोग करते हुए आधुनिक मापन तकनीक (SODAR & LiDAR), पवन ऊर्जा आँकड़ा विश्लेषण और प्रक्रमण, पवन ऊर्जा आँकड़ा विश्लेषण हेतु सॉफ्टवेयर उपकरण, पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र लेऑउट, पवन ऊर्जा पूर्वानुमान और पवन ऊर्जा उत्पादन, परियोजना कार्यांवयन और प्रचालन एवं रखरखाव एक केंद्रित पद्धति अपनाते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पाठ्यक्रम में 6 देशों (अफगानिस्तान, इथियोपिया, घाना, श्रीलंका, सूडान और वियतनाम) के 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया।.

राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के महानिदेशक (अ.प्र.) एवं अपतटीय पवन ऊर्जा तथा औद्योगिक व्यापार एकक प्रमुख डॉ राजेश कटियाल के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम-सामग्री ज़ारी करते हुए मुख्य अतिथि।

        प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण विश्लेषण प्रयोगशाला, उपकरणीकरण और पवन ऊर्जा निगरानी स्टेशन की संस्थापना, पवन ऊर्जा मूल्यांकंन – आँकड़ा संग्रहण, पुनरीक्षण और प्रक्रमण एवं रिपोर्टिंग आदि हेतु व्यावहारिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रतिभागियों को कायथर स्थित पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण स्टेशन / पवन ऊर्जा टरबाइन अनुसंधान स्टेशन में मौसम- मस्तूल और शैक्षिक अध्ययन-भ्रमण हेतु ले जाया गया।

कायथर स्थित पवन ऊर्जा टरबाइन अनुसंधान स्टेशन में अध्ययन भ्रमण के अवसर पर प्रतिभागीगण।

         प्रतिभागियों को कायथर स्थित पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण स्टेशन / पवन ऊर्जा टरबाइन अनुसंधान स्टेशन में शैक्षिक अध्ययन-भ्रमण हेतु ले जाया गया जहाँ उन्हें तमिलनाडु के दक्षिणी क्षेत्र कन्याकुमारी और वहाँ स्थित पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्रों के अतिरिक्त नारियल के वृक्षों की तरह संस्थापित अधिक संख्या में लघु और वृहद पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण प्रक्रियाओं को व्यक्तिगत रूप से देखने का सुअवसर मिला।

     
प्रतिभागियों के द्वारा भ्रमण

          अध्ययन भ्रमण की इस अवधि में प्रतिभागियों को केप कोमेरिन (भारत के दक्षिणी भाग के छोर पर) कन्याकुमारी में आवास का अवसर मिला जहाँ उन्होंने सूर्योदय एवं सूर्यास्त और भारत की आध्यात्मिक विरासत को प्रदर्शित करने वाली सांस्कृति का अनुभव प्राप्त किया जो सभी के लिए रोमांचक क्षण थे।

राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के महानिदेशक (अ.प्र.) डॉ राजेश कटियाल के द्वारा सभी प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र प्रदान किए।

     

          प्रतिभागियों के द्वारा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की संरचना और संगठन की अत्यधिक सराहना की गई। राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान चेन्नई के द्वारा प्रदान किए गए आतिथ्य और व्याख्यानों की गुणवत्ता से प्रतिभागी बहुत संतुष्ट हुए।

डाउनलोड: ब्रोशर