पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण और पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र योजना

मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास और प्रशिक्षण - अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण - विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

संक्षिप्त रिपोर्ट
पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण और पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र योजना
आईटीईसी देशों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम 1919 सितम्बर से 12 अक्तूबर 2018

राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के आईटीसीएस एकक के द्वारा ‘ पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण और पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र योजना ’ विषय पर नई दिल्ली स्थित भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा समर्थित और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के द्वारा प्रायोजित विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आईईटीसी देशों के लिए आयोजित किया गया। इस विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन 19 सितम्बर से 12 अक्तूबर 2018 की अवधि में किया गया। उपर्युक्त विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में पवन ऊर्जा विद्युत की विभिन्न विधाओं, पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण, पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण तकनीक, पवन ऊर्जा निगरानी स्टेशनों के लिए क्षेत्र योजना, पवन ऊर्जा टरबाइन संस्थापना, उपकरणीकरण, पवन ऊर्जा निगरानी स्टेशनों की संस्थापना, मौसम मस्तूल और आधुनिक मापन तकनीक, सुदूर संवेदन उपकरण ( SODAR & LiDAR ), आंकड़ा संग्रहण, वैश्लेषिकी एवं प्रसंस्करण, पवन ऊर्जा आंकड़ा विश्लेषण हेतु उपयोग में लाए जाने वाले सॉफ्टवेयर उपकरण, पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र के अभिकल्प और लेऑउट, पवन ऊर्जा संसाधन मापन, पवन ऊर्जा विद्युत पूर्वानुमान और पवन ऊर्जा विद्युत उत्पादन आदि विषय मुख्य रूप से संबोधित किए गए और व्यवाहरिक प्रशिक्षण हेतु अमूल्य मंच प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 11 देशों ( अज़रबैजान, बांग्लादेश, डी आर कांगो, इथियोपिया, मलावी, मॉरीशस, श्रीलंका, सूडान, ताजिकिस्तान, ट्यूनीशिया और युगांडा ) के 17 प्रतिभागियों के द्वारा भाग लिया गया।

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के महानिदेशक डॉ. के . बलरामन के द्वारा किया गया।

उद्घाटन के पश्चात उद्घाटन समारोह में पाठ्यक्रम सामग्री पुस्तिका का विमोचन

उपर्युक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण विश्लेषण प्रयोगशाला के भ्रमण, पवन ऊर्जा टरबाइन निगरानी स्टेशन के उपकरणीकरण और संस्थापना, पवन ऊर्जा विश्लेषण – आंकड़ा संग्रहण, सत्यापन एवं प्रसंस्करण और रिपोर्टिंग के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई।

उपर्युक्त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के प्रतिभागीगणों को तमिलनाडु के दक्षिणी भाग में स्थित कायथर स्थित पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण एवं अनुसंधान स्टेशन और कन्याकुमारी के आसपास लघु और वृहद पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्रों का अध्ययन भ्रमण हेतु ले जाया गया जहाँ पर नारियल के वृक्षों की भांति पवन ऊर्जा टरबाइन संस्थापित हैं ; उपर्युक्त के अतिरिक्त प्रतिभागीगणों को पवन ऊर्जा टरबाइन के विभिन्न क्षमता एवं मॉडल के मौसम मस्तूल और विभिन्न प्रकार के पवन ऊर्जा टरबाइन प्रचालन, निर्माण प्रक्रिया आदि का अनुभव एवं अध्ययन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

कायथर स्थित अनुसंधान एवं विकास और पवन ऊर्जा टरबाइन परीक्षण स्टेशन में प्रतिभागीगण

उपर्युक्त समापन समारोह में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के चेन्नई स्थित एमईए ब्राँच सचिवालय के अवर सचिव इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और समापन समारोह भाषण के पश्चात सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि

प्रतिभागियों के द्वारा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की संरचना और संगठन की अत्यधिक सराहना की गई। राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान चेन्नई के द्वारा प्रदान किए गए आतिथ्य और व्याख्यानों की गुणवत्ता से प्रतिभागी बहुत संतुष्ट हुए।

राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के मुख्य भवन के समक्ष प्रतिभागीगण
डाउनलोड : ब्रोशर