मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास और प्रशिक्षण - अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण - विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम
राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के कौशल विकास और प्रशिक्षण प्रभाग के द्वारा " सौर ऊर्जा विद्युत संयंत्र का सौर ऊर्जा संसाधन निर्धारण और विकास " विषय पर, भारत सरकार, नई दिल्ली के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा समर्थित और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के द्वारा प्रायोजित आईएसए सदस्य देशों के लिए विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किया गया। आईटीईसी कार्यक्रम के अंतर्गत इस विशेष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन 27 नवम्बर से 20 दिसम्बर 2019 की अवधि में किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में पवन ऊर्जा विद्युत की विभिन्न विधाओं, पवन ऊर्जा संसाधन निर्धारण, पवन ऊर्जा टरबाइन संस्थापना, वित्तीय विश्लेषण और सीडीएम लाभ, पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र संस्थापना, प्रचालन और रखरखाव आदि विषय मुख्य रूप से संबोधित किए गए। इस विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के आईटीईसी / एससीएएपी कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के अंतर्गत आईटीईसी देशों के लिए भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के समर्थन से आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम में 21 देशों ( बुरुंडी, कंबोडिया, कोटे डी आइवर, डोमिनिकन गणराज्य, मिस्र, इरिट्रिया, इथियोपिया, गुयाना, केन्या, लेबनान, मालदीव, माली, नाइजीरिया, पेरू, साओ टोम, श्रीलंका, सूडान, तंजानिया, युगांडा, वेनेजुएला और जाम्बिया ) के 34 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 27 नवम्बर 2019 को राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के महानिदेशक डॉ. के. बलरामन के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर सभी प्रतिभागीगण, सेवानिवृत उपमहानिदेशक और सौर ऊर्जा विकिरण और संसाधन निर्धारण के प्रभागाध्यक्ष, संस्थान के अधिकारीगण और निदेशक एवं आर & डी, आरडीएएफ और सौर ऊर्जा संसाधान विकिरण निर्धारण प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष तथा उपर्युक्त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. पी. कनगवेल भी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण समारोह का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के महानिदेशक |
प्रशिक्षण समारोह के उद्घाटन के अवसर पर दीप प्रज्जवलन करते प्रशिक्षण प्रतिभागी |
उपर्युक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम सामग्री, व्याख्यान और विशिष्ट प्रकरण के अध्ययनों के विषय, विशेषज्ञों के सहयोग से निर्मित किए गए। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में व्याख्यान, सौर ऊर्जा विद्युत विधाओं के राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान में कई वर्षों के अनुभवी वैज्ञानिक, अभियंताओं, पवन ऊर्जा टरबाइन उद्योग और अकादमिक संस्थान के प्रबुद्ध विद्वानों के द्वारा प्रदान किए गए। 24 दिवसीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पूर्ण ज्ञान हस्तांतरण एवं प्रदान करने के लिए 35 कक्षा व्याख्यान सत्र, विभिन्न प्रयोगशालाओं में व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आओजित किए गए। प्रतिभागियों को सौर ऊर्जा विद्युत संयंत्र और सौर ऊर्जा पैनल निर्माण कारखाने में व्यावहारिक प्रशिक्षण एवं अध्ययन भ्रमण हेतु ले जाया गया।
प्रतिभागियों को सौर ऊर्जा विकिरण और संसाधन निर्धारण, उपकरणीकरण, परीक्षण और अंशाकंन सुविधाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
व्यावहारिक प्रशिक्षण एवं अध्ययन भ्रमण के लिए सभी प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के ग्रामीण और शहरी सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान करने और गैर- पारंपरिक ऊर्जा तथा ग्रामीण प्रौद्योगिकी एजेंसी (ANERT) की यात्रा के लिए तिरुवनंतपुरम ले जाया गया जहाँ पर तमिलनाडु के दक्षिण में अरालोविमोळी स्थित सौर ऊर्जा विद्युत पंप; कन्याकुमारी स्थित मैसर्स रोहिणी इंजीनियरिंग कॉलेज में सौर ऊर्जा छत प्रणाली; कायथर स्थित 75 किलोवॉट पवन ऊर्जा सौर ऊर्जा वर्णसंकर प्रणाली और 100 मेगावॉट के सौर ऊर्जा विद्युत संयंत्र आदि का अध्ययन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
केरल स्थित तिरुवनंतपुरम में मैसर्स एएनईआरटी में कक्षा व्याख्यान के अवसर पर प्रशिक्षण प्रतिभागी |
100 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र के मैसर्स एनएलसी कारखाने में कंट्रोल पैनल्स का अध्ययन करते हुए प्रतिभागीगण। |
100 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र के मैसर्स एनएलसी कारखाने में प्रतिभागीगण। |
मैसर्स रोहिणी इंजीनियरिंग कॉलेज में पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा छत पर वर्णसंकर प्रणाली का अध्ययन करते हुए प्रतिभागीगण। |
अरालोविमोळी स्थित सौर ऊर्जा विद्युत पंप प्रणाली का अध्ययन करते हुए प्रतिभागीगण। |
कायथर स्थित 75 किलोवॉट के पवन ऊर्जा सौर ऊर्जा वर्णसंकर प्रणाली का अध्ययन करते हुए प्रतिभागीगण। |
श्रीपेरमुदुर स्थित मैसर्स एलेट्रोन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के सौर ऊर्जा पीवी विनिर्माण कारखाने में अध्ययन करते हुए प्रतिभागीगण। |
राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के उप महानिदेशक ( वित्त एवं प्रशासन ) और वित्त एवं प्रशासन प्रभाग के प्रमुख के द्वारा ( सेवानिवृत उप महानिदेशक और सौर ऊर्जा विकिरण संसाधन निर्धारण और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना प्रभाग के प्रमुख डॉ. जी. गिरिधर ) , राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के महानिदेशक डॉ के बलरामन, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम समन्वयक और कौशल विकास प्रशिक्षण प्रभाग के अध्यक्ष एवं निदेशक डॉ पी कनगवेल की उपस्थिति में, 20 दिसम्बर 2019 को अपराह्न 12 बजे आयोजित समापन समारोह के अवसर पर भाषण दिया गया और उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र प्रदान किए।
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के उप महानिदेशक ( वित्त एवं प्रशासन ) |
प्रतिभागियों के द्वारा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की संरचना और संगठन की अत्यधिक सराहना की गई। राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान चेन्नई के द्वारा प्रदान किए गए आतिथ्य और व्याख्यानों की गुणवत्ता से प्रतिभागी बहुत संतुष्ट हुए।