भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान - पवन ऊर्जा 2018 पुरस्कार’

मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास और प्रशिक्षण - भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान - पवन ऊर्जा 2018 पुरस्कार

संक्षिप्त प्रतिवेदन ‘भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान - पवन ऊर्जा 2018 पुरस्कार

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान - पवन ऊर्जा 2018 पुरस्कार’ कॉर्पस के निर्माण के लिए दिनांक 06 अप्रैल 2016 को भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। उपर्युक्त पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य पवन ऊर्जा के क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और विकास, निर्माण, विकास और उपयोग को बढ़ावा देने और राज्य स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर समाज के व्यक्तियों, हितधारकों को पवन ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य हेतु प्रोत्साहित एवं प्रयास करना है।

तदनुसार, राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के द्वारा पवन ऊर्जा के क्षेत्र में, ‘भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान - पवन ऊर्जा 2018 पुरस्कार’, वार्षिक पुरस्कारों को पवन ऊर्जा क्षेत्र में निम्नवत तीन व्यापक श्रेणियों के अंतर्गत मान्यता देने, उत्कृष्ट और उत्कृष्टता का उत्सव आयोजित करने हेतु संस्थापित किया गया है:

  1. राज्य नोडल एजेंसियों के लिए, वर्ष में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु, ‘भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान - पवन ऊर्जा 2018 पुरस्कार’ ।
  2. सर्वश्रेष्ठ उच्चतर शिक्षा संस्थान के लिए, पवन ऊर्जा क्षेत्र में उच्चतर शिक्षा हेतु, ‘भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान - पवन ऊर्जा 2018 पुरस्कार’ । और
  3. पवन ऊर्जा बेस्ट रिसर्च वर्क 2018 पुरस्कार

उपर्युक्त ‘भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान - पवन ऊर्जा 2018 पुरस्कार’ हेतु प्रत्येक श्रेणी में नामांकन के लिए राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान और भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था की वेबसाइटों में सूचना अपलोड की गई थी। और, भारत के राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों, समूहों तथा जन संचार के माध्यम से व्यापक प्रचार, प्रसार और परिसंचरण हेतु उपयुक्त विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।

‘भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान - पवन ऊर्जा 2018 पुरस्कार’ प्रदान करने हेतु पुरस्कारों के लिए सभी तीन श्रेणियों के पुरस्कार हेतु नामांकन और चयन एक प्रसिद्ध जूरी समिति के माध्यम से किया गया था। उपर्युक्त नामित जूरी के सदस्यगण, पवन ऊर्जा क्षेत्र और मास मीडिया के टेक्नोक्रेट थे। नामित जूरी समिति के द्वारा अधिसूचित मानदंडों के अनुसार, पूर्व निर्धारित श्रेणियों के अंतर्गत, प्राप्त नामांकनों में से, अलग-अलग नामांकनों हेतु, प्रत्येक नामांकन हेतु, वर्ष के लिए विजेताओं के नामांकन की अनुशंसा की गई। ‘भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान - पवन ऊर्जा 2018 पुरस्कार’ के विजेताओं को उनके पुरस्कार हेतु चयन के विषय में सूचित किया गया और दिनांक 21 मार्च 2018 को आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर वार्षिक पुरस्कारों के पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।

उपर्युक्त पुरस्कार समारोह में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार, श्रीमती गर्गी कौल, भा.ले-प & ले. से., मुख्य अतिथि थीं; और भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था के निदेशक-तकनीकी, श्री चिंतन एन. शाह इस समारोह के सम्मानीय अतिथि थे। पुरस्कार समारोह दिनांक 21 मार्च 2018 को सांय 2.00 बजे से 3.15 की अवधि में राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान चेन्नई में आयोजित किया गया था। राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के महानिदेशक डॉ. के. बलरामन के द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती गार्गी कौल को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र (शाल) के साथ सम्मानित किया गया। और, राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के उप महानिदेशक ( वित्त एवं प्रशासन ) श्री डी. लक्ष्मणन के द्वारा सम्मानीय अतिथि श्री चिंतन एन. शाह को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र (शाल) के साथ सम्मानित किया गया। उद्योग जगत, अकादमी, राज्य नोडल एजेंसी, पेशेवरों एवं हितधारकों और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के कार्मिकों और उपस्थित आमंत्रितों का स्वागत राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के महानिदेशक के द्वारा प्रस्तुत स्वागत भाषण के साथ उपर्युक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


मुख्य अतिथि श्रीमती गर्गी कौल, भा.ले-प & ले. से., का स्वागत करते हुए डॉ. के. बलरामन
सम्मानीय अतिथि श्री चिंतन एन. शाह का स्वागत करते हुए श्री. डी. लक्षमणन

स्वागत भाषण देते हुए महानिदेशक डॉ. के. बलरामन

पुरस्कार समारोह की मुख्य अतिथि ने स्थापना दिवस भाषण और सम्मानीय अतिथि श्री चिंतन एन. शाह ने मुख्य भाषण दिया।

स्थापना दिवस भाषण देते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती गार्गी कौल, भा.ले-प & ले. से.,

मुख्य भाषण देते हुए सम्मानीय अतिथि श्री चिंतन एन. शाह

‘भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान - पवन ऊर्जा 2018 पुरस्कार’ समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती गार्गी कौल ने अपने स्थापना दिवस भाषण में एक उन्नत अनुसंधान, पर्यावरण–प्रणाली और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूर्ण करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा के संदर्भ में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किए गए अथक प्रयासों के लिए राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान की प्रशंसा की और पवन ऊर्जा क्षेत्र के विभिन्न हितधारकों के बीच नेटवर्किंग के माध्यम से अनुसंधान को और अधिक आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री. चिंतन एन. शाह ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए मंत्रालय के नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान को पवन ऊर्जा क्षेत्र में नए शोध के लिए अनुसंधान और व्यापार इनक्यूबेटर बनाने और इस दिशा में अन्य संभावनाओं का पता लगाने के लिए और अधिक उत्साही कदम की आवश्यकता पर बल दिया और भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था की ओर से हर प्रकार के समर्थन का आश्वासन दिया।

IREDA-NIWE पुरस्कार समारोह में उपस्थित जनसमूह

मुख्य अतिथि के द्वारा ‘भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान - पवन ऊर्जा 2018 पुरस्कार’ विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए:

  1. राज्य नोडल एजेंसियों के लिए, वर्ष में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु, ‘भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान - पवन ऊर्जा 2018 पुरस्कार’ राज्य नोडल एजेंसियों की श्रेणी के लिए, वर्ष 2016-17 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम आंध्र प्रदेश लिमिटेड (एनआरईडीसीएपी) को प्रदान किया। उपर्युक्त पुरस्कृत राशि 1,00,000 रुपए और पुरस्कार एनआरईडीसीएपी की ओर से उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री. एम. कमलाकर बाबू के द्वारा प्राप्त किया गया। वर्ष 2016-17 की अवधि में एनआरईडीसीएपी के द्वारा आंध्र प्रदेश राज्य में 2187 मेगावॉट पवन ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ावा दिया गया और उपर्युक्त राज्य देश में प्रथम स्थान पर रहा है।
    सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एसएनए पुरस्कार प्राप्त करते हुए श्री. कमलाकर बाबू
  2. सर्वश्रेष्ठ उच्चतर शिक्षा संस्थान के लिए, पवन ऊर्जा क्षेत्र में उच्चतर शिक्षा हेतु, ‘भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान - पवन ऊर्जा 2018 पुरस्कार’, पवन ऊर्जा में उच्च शिक्षा के सर्वश्रेष्ठ संस्थान के लिए, कोयंबटूर स्थित अमृता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग को प्रदान किया गया। उपर्युक्त पुरस्कृत राशि 1,00,000 रुपए और पुरस्कार अमृता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग की ओर से उनके डीन के द्वारा प्राप्त किया गया।
    सर्वश्रेष्ठ संस्थान पुरस्कार प्राप्त करते हुए अमृता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के डीन

    सर्वश्रेष्ठ शोध कार्य हेतु सुश्री अनुषा की ओर से उनकी थीसिस सलाहकार पुरस्कार प्राप्त करते हुए

    सर्वश्रेष्ठ शोध कार्य पुरस्कार प्राप्त करते हुए सुश्री विष्णुप्रियाधरिणी
  3. सर्वश्रेष्ठ शोध कार्य हेतु, ‘भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान - पवन ऊर्जा 2018 पुरस्कार’, पवन ऊर्जा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ शोध कार्य के लिए, इस वर्ष यह पुरस्कार संयुक्त रूप से सुश्री के.वी. अनुषा और सुश्री एम.एस. विष्णुप्रियाधरिणी को प्रदान किया गया। सुश्री के.वी. अनुषा को उनके शोध कार्य, " Control of Wind Turbine Driven DFIG in a Stand Alone Micro Grid for Stator Voltage and Frequency Regulation" हेतु, और सुश्री एम.एस. विष्णुप्रियाधरिणी को उनके शोध कार्य, “Wind Speed Forecasting Based on ARIMA & WRF in Today's Power Grid " विषय पर उनकी परियोजना हेतु पुरस्कृत किया गया। दोनों पुरस्कार विजेताओं को 50,000.00 रुपए पुरस्कार के रूप में मिले।
धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए श्री के भूपति

राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के अपर निदेशक श्री. के. भूपति के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ पुरस्कार समारोह समाप्त हुआ।