1st National Training Course

Home - Departments - Skill Development & Training, Infrastructure Management - National Training - 1st National Training Course

14 – 15 अक्‍तूबर 2004 की अवधि में
पवन खेत विकास एवं संबंधित मामलों पर
आयोजित कार्यक्रम पर
संक्षिप्‍त रिपोर्ट

सीवेट ने पवन संसाधन मूल्‍यांकन से परियोजना कार्यान्‍वयन एवं प्रचालनों तक पवन पवर के सभी पहलुओं पर विस्‍तार से प्रकाश डालने के लिए 14 – 15 अक्‍तूबर 2004 की अवधि में ‘’पवन खेत विकास एवं संबंधित मामलों’’ पर प्रथम राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।

सीवेट कार्यालय में प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए एमएनईएस के सचिव, श्री ए. एम. गोखले

प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्‍यम से उद्योग एवं संस्‍थानों तथा विभिन्‍न केन्‍द्रीय एवं राज्‍य सरकार के कार्यान्‍वयन एजेन्सियों को मूलभूत एवं अत्‍याधुनिक प्रशिक्षण एवं जानकारी, सुविधाओं की जानकारी, प्रदान करना ही इसका मूल उद्देश्‍य था। तथापि, पाठ्यक्रम में विचारों एवं अनुभवों के आदान प्रदान के लिए एक अमूल्‍य मंच प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 30 व्‍यक्तियों के लिए आयोजित किया गया लेकिन 40 व्‍यक्तियों ने भाग लिया।

एमएनआरई के सलाहकार, श्री के. पी. सुकुमारन पाठ्यक्रम के प्रमाण-पत्रों को प्रदान करते हुए