2वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

मुख्‍य पृष्‍ठ - विभाग - कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, अवरसंरचना प्रबंधन - राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण - 2वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

10 – 11 मार्च 2005 की अवधि में
पवन टरबाइन प्रौद्योगिकियों के मूलभूत तत्‍व पर
आयोजित कार्यक्रम
पर संक्षिप्‍त रिपोर्ट

संस्‍थान में 10 – 11 मार्च 2005 की अवधि में ‘’पवन टरबाइन प्रौद्योगिकियों के मूलभूत तत्‍व’’ पर द्वितीय राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया है।

पवन टरबाइन प्रौद्योगिकियों के मूलभूत तत्‍वों से पवन संसाधन, वायुगतिकी, पवन टरबाइनों एवं पवन इलेक्ट्रिक जनरेटर के सभी पहलुओं तक अत्‍यंत गहनता से प्रस्‍तुतीकरण प्रस्‍तुत किए गए।

सीवेट कार्यालय के सामने खड़े प्रशिक्षणार्थी

प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्‍लेड सिद्धांत एवं पवर विनियिमन, पवन टरबाइनों में जनरेटर के प्रकार, पवन संसाधन एवं मूल्‍यांकन तकनीक, पवन टरबाइनों का ग्रिड समेकीकरण, लैटिस टवर एवं नींव संकल्‍पनाओं का विश्‍लेषण, पवन टरबाइन अभिकल्‍पना की रूपरेखा, नियंत्रण एवं सुरक्षा व्‍यवस्‍था की आवश्‍यकताएं, पवन टरबाइन प्रमाणीकरण, पवन कव्र मापन, यात्रिक लोड तथा पवन टरबाइन का प्रचालन एवं रखरखाव जैसे विषयों पर प्रस्‍तुतीकरण प्रस्‍तुत किए गए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 27 प्रतिभाबी लाभान्वित हुए। उक्‍त विषयों पर सीवेट के वैज्ञानिक/ अभियंताओं ने प्रस्‍तुतीकरण प्रस्‍तुत किए। प्रतिभागियों ने सीवेट के 55 kW पवन टरबाइन नैसल सुविधा का भ्रमण किया तथा उनके व्‍यावहारिक ज्ञान के लिए इस विस्‍तार से समझाया गया।

सीवेट की नैसल सुविधा को देखते हुए प्रशिक्षणार्थी