3वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

मुख्‍य पृष्‍ठ - विभाग - कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, अवरसंरचना प्रबंधन - राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण - 3वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

01 – 02 सितंबर 2005 की अवधि में
पवन खेत विकास एवं संबंधित मामलों पर
आयोजित कार्यक्रम का
संक्षिप्‍त रिपोर्ट

संस्‍थान ने 01-02 सितंबर 2005 की अवधि में पवन खेत विकास एवं संबंधित मामलों पर तृतीय राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। पाठ्यक्रम में पवन टरबाइन प्रौद्योगिकी पर सामान्‍य परिचय देते हुए पवन संसाधनों के लक्षण, पवन खेत अभिकल्‍पना पद्धति एवं प्रमाणीकरण तथा परीक्षण संबंधी मामलों पर प्रकाश डाला गया।

प्रशिक्षण काय्रक्रम में 50 उम्‍मीदवार थे तथा प्रशिक्षण उपर्युक्‍त विषयों पर प्रकाश डाला गया।

एमएनईएस के मानीय मंत्री श्री विलास मुत्‍तेर्मवार ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पवन संसाधन एवं मापन, पवन खेत लेआऊट एवं उत्‍पादन प्राकक्‍कलन, मूलभूत वायुगतिकी, पवन टरबाइनों का वर्गीकरण, पवन खेतों में पवर गुणवत्‍ता के मामले, पवन टरबाइनों का प्रमाणीकरण, पवर कर्व मापन, पवन खेत प्रबंधन, पवन खेतों का प्रचालन एवं रखरखाव तथा परियोजना प्रबंधन एवं वित्‍त सहायता तथा पवन टरबाइनों के नींव संकल्‍पना विषयों पर प्रकाश डाला गया।

पवन संसाधन मूल्‍यांकन प्रयोगशाला : कार्यक्रम के एक भाग के रूप में प्रतिभागी डब्‍ल्‍यूटीटीएस कायथर स्थित परीक्षण सुविधा एवं शेन्‍कोट्टै पास एवं अरलवैमोली स्थित पवन खेतों का भ्रमण किया।

सीवेट कार्यालय के सामने प्रशिक्षणार्थी