4वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

मुख्‍य पृष्‍ठ - विभाग - कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, अवरसंरचना प्रबंधन - राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण - 4वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

9 – 10 नवंबर 2006 की अवधि में
पवन खेत विकास एवं संबंधित मामलों पर
आयोजित कार्यक्रम पर
संक्षिप्‍त रिपोर्ट

संस्‍थान ने 9 – 10 नवंबर 2006 की अवधि में ‘’पवन खेत विकास एवं संबंधित मामलों’’ पर पुणे स्थित यश्‍वन्‍तराव चौहान विकास प्रशासन (याशदा) में चतुर्थ राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।

आईआईटीएम, पुणे के पूर्व निदेशक, डॉ. जी. बी. पंत ने प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया।

संपूर्ण भारत से 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें कई वैज्ञानिक, अभिंता एवं प्रबंध स्‍तर के व्‍यक्ति थे।

उक्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम ने पवन संसाधन मूल्‍यांकन, पवन खेतों की अभिकल्‍पना एवं लेआऊट, पवन टरबाइन प्रौद्योगिकी, ग्रिड समेकीकरण, पवन टरबाइन प्रमाणीकरण, परीक्षण के मामले तथा पवन खेतों के प्रचालन एवं रखरखाव के पहलू (O&M) पर प्रकाश डाला गया।

भाषण सुनते हुए प्रतिभागी