मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, अवरसंरचना प्रबंधन - राष्ट्रीय प्रशिक्षण - 5वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम
संस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी, प्रक्षिण एवं वाणिज्यिक सेवा (आईटीसीएस) प्राकेष्ठ ने पवन से आरंभ करते हुए पवन संसाधन मूल्यांकन से परियोजना कार्यान्वयन एवं प्रचालन तथा रखरखाव के पहुलओं पर व्यवस्थित रूप से प्रकाश डालने के लिए 6 – 7 दिसंबर 2007 की अवधि में पांचवां राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया है।
देश के विभिन्न से 72 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें कई शैक्षणिक संस्थानों, उद्योग, राज्य नोडल एजेन्सी, विकासक एवं परामर्शदाता थे। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव, श्री वी. सुब्रह्मण्यन, आई.ए.एस ने प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया।
प्रशिक्षण की पाठ्यचर्या की अभिकल्पना अत्यंत सावधानी से की गई जिसमें विषय विशिष्ट विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर भाषण प्रस्तुत किए।
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में निम्नांकित पहलुओं पर प्रकाश डाला गया :