7वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

मुख्‍य पृष्‍ठ - विभाग - कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, अवरसंरचना प्रबंधन - राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण - 7वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

28-29 मई 2009 की अवधि में
आयोजित
‘पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी’ कार्यक्रम पर
संक्षिप्‍त रिपार्ट

संस्‍थान के ITCS प्रकोष्‍ठ ने पवन से आरंभ करते हुए पवन संसाधन मूल्‍यांकन से परियोजना कार्या‍न्‍वयन एवं प्रचालन तथा रखरखाव के पहुलओं पर व्‍यवस्थित रूप से प्रकाश डालने के लिए 28-29 मई 2009 की अवधि में ‘पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी’ पर सातवें राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया है। देश के विभिन्‍न से 69 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें कई शैक्षणिक संस्‍थानों, उद्योग, राज्‍य नोडल एजेन्‍सी, विकासक एवं परामर्शदाता थे। वेस्‍टॉस विण्‍ड टेक्‍नॉलोजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं उपाध्‍यक्ष, डॉ. माइकेल होगेडल ने प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया।

उद्घाटन भाषण प्रस्‍तुत करते हुए डॉ. माइकेल होगेडल

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निम्‍नांकित विषयों पर प्रकाश डाला गया :

  • पवन ऊर्जा, उसके प्रादुर्भाव एवं विकास का परिचय
  • भारत सरकार की नीतियां एवं समर्थन युक्‍त योजनाएं एवं कार्यक्रम
  • पर्यावरण मामले
  • पवन स्रोत मूल्‍यांकन
  • पवन खेत परियोजनाओं की अत्‍यंत सावधानी से वेट की गई अभिकल्‍पनाएं
  • पवन खेतों का संस्‍थापन एवं प्रचालन
  • निवेश के तकनीक
  • पवन ऊर्जा का ग्रिड के साथ समेकीकरण
  • पवन खेतों के O&M पहलू
  • सफल कहानियों के विस्‍तृत विवरण तथा विषय केन्द्रित मामलों का अध्‍ययन
  • वित्‍त के मौके

तमिलनाडु विद्युत बोर्ड, एनसीईएस के मुख्‍य अभियंता, श्री टी. जयशीलन की तरफ से तमिलनाडु विद्युत बोड (टीएनईबी) के गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत (एनसीईएस) के के पर्यवेक्षक अभियंता, श्री राजू मनोहरन समापन समारोह में पधारे तथा समापन भाषण प्रस्‍तुत किया। समापन भाषण के पश्‍चात् उन्‍होंने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत किए।

श्री राजू मनोहरन, टीएनईबी के मुख्‍य अभियंता की तरफ से समामन भाषण प्रस्‍तुत करते हुए
डाऊनलोड : ब्रोशर