संस्थान के ITCS प्रकोष्ठ ने 21 जुलाई – 23 जुलाई 2010 की अवधि में पवन संसाधन मूल्यांकन से परियोजना कार्यान्वयन एवं प्रचालन तथा रखखाव तक पवन पवर के सभी पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए 9वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक आयोजन किया। देश के विभिन्न भागों से शैक्षणिक संस्थानों, उद्योग, राज्य नोडल एजेन्सी, विकासक एवं परामर्श क्षेत्र से 91 प्रतिभागियों ने भाग लिया। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास के उप निदेशक, डॉ. वी. जी. इडिचांडी ने उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में निम्नांकित विषयों पर प्रकाश डाला गया :
पवन ऊर्जा रूपांतरण प्रौद्योगिकी एवं पवर उत्पादन
पवन संसाधन मूल्यांकन एवं तकनीक
अभिकल्पना एवं पवन खेतों के लेआऊट
पवन एवं ऊर्जा उत्पादन का पूर्वानुमान
पवन टरबाइन घटक
पवन टरबाइन ब्लेडों की वायुगतिकी का परिचय
पवन टरबाइन ब्लेडों का उत्पादन
ड्राइव ट्रेन की अभिकल्पना के पहलू
जनरेटर एवं पवन टरबाइनों का ग्रिड समेकीकरण
पवन टरबाइन व्यवस्था का नियंत्रण एवं उसकी सुरक्षा व्यवस्था
पवन खेतों की पवर गुणवत्ता लक्षणों का मूल्यांकन
टावर एवं नींव संकल्पनाएँ
पवन टरबाइन का संस्थापन एवं प्रचालन
पवन पवर शून्यीकरण
पवन खेतों के O & M पहलू
स्थिति अनुवीक्षण
पवन टरबाइन परीक्षण
पवन टरबाइनों के प्रकार परीक्षण एवं मानकीकरण
पवन ऊर्जा विकास में सीवेट की भूमिका
अपतट पवन ऊर्जा
विश्व स्तर के विकास के परिप्रेक्ष्य में भारतीय पवन ऊर्जा विकास
साफ विकास पद्धति
भारत सरकार की नीतियाँ
पवन पवर परियोजनाओं में मानव संसाधन विकास
पवन पवर परियोजनाओं का प्रबंधन एवं आर्थिकी पहलू
अभियंता एस सुकुमार सोलमन, मुख्य अभियंता (NCES), टीएनईबी समापन समारोह के अध्यक्ष थे तथा समापन समरोक के भाषण के बाद उन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।