10th Special National Training Course

Home - Departments - Skill Development & Training, Infrastructure Management - National Training - 10th Special National Training Course

27 दिसंबर 2010 – 06 जनवरी 2011 की अवधि में
पवन टरबाइन प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोग पर आयोजित
विशिष्‍ट प्रशिक्षण कार्यक्रम पर
संक्षिप्‍त रिपोर्ट

संस्‍थान के ITCS प्रकोष्‍ठ ने पवन से आरंभ करते हुए पवन संसाधन मूल्‍यांकन से परियोजना कार्या‍न्‍वयन एवं प्रचालन तथा रखरखाव के पहुलओं पर व्‍यवस्थित रूप से प्रकाश डालने के लिए 27 दिसंबर 2010 – 06 जनवरी 2011 की अवधि में क्रेडा, ल्रेडा एवं एमएनआरई के अधिकारियों के लिए ‘पवन टरबाइन प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोग’ पर विशिष्‍ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया है। कार्गिल नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेन्‍सी (क्रेडा), लद्दाख नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेन्‍सी (ल्रेडा) एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) से 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सीएटी के सदस्‍य एवं पूर्व ऊर्जा सचिव, श्री आर. सत्‍पति, आई.ए.एस ने प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया।

उद्घाटन भाषण प्रदान करते हुए श्री आर. सत्‍पति, आई.ए.एस

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निम्‍नांकित विषयों पर प्रकाश डाला गया :

  • पवन ऊर्जा रूपांतरण प्रौद्योगिकी एवं पवर उम्‍पादन
  • पवन स्रोत मूल्‍यांकन एवं तकनीक
  • पवन खेत की अभिकल्‍पना एवं लेआऊट
  • पवन एवं ऊर्जा उत्‍पादन का पूर्वानुमान
  • पवन टरबाइन घटक
  • पवन टरबाइन ब्‍लेडों की वायुगतिकी का परिचय
  • पवन टरबाइन ब्‍लेडों का उत्‍पादन
  • ड्राइव ट्रेन के अभिकल्‍पना पहलू
  • जनरेटर एवं पवन टरबाइनों का ग्रिड समेकीकरण
  • पवन टरबाइन व्‍यवस्‍था के नियंत्रण एवं सुरक्षा व्‍यवस्‍था
  • पवन खेतों की पवर गुणवत्‍ता का लक्षण मूल्‍यांकन
  • टावर एवं नींव संकल्‍पनाएं
  • पवन टरबाइन का संस्‍थापन एवं प्रचालन
  • पवन पवर शून्‍यीकरण
  • पवन खेतों के O & M पहलू
  • स्थिति अनुवीक्षण
  • पवन टरबाइन परीक्षण
  • पवन टरबाइनों के मानक एवं प्रकार प्रमाणीकरण
  • पवन ऊर्जा विकास में सीवेट की भूमिका
  • अपतट पवन ऊर्जा
  • विश्‍व परिप्रेक्ष्‍य में भारत का पवन ऊर्जा विकास
  • साफ विकास पद्धति
  • भारत सरकार की नीतियां
  • पवन परियोजनाओं में मानव संसाधन विकास
  • पवन पवर परियोजनाओं का प्रबंधन एवं आर्थिकी के पहलू

टीएनईआरसी के सदस्‍य, श्री एस. नागलसामी समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि थे तथा समापन भाषण के पश्‍चात् उन्‍होंने प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रस्‍तुत किए।

प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए श्री एस. नागलसामी