12वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

मुख्‍य पृष्‍ठ - विभाग - कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, अवरसंरचना प्रबंधन - राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण - 12वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

18 जुलाई से 20 जुलाई 2012 की अवधि में
आयोजित
‘पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी’ कार्यक्रम पर
संक्षिप्‍त रिपोर्ट

संस्‍थान के ITCS प्रकोष्‍ठ ने पवन से आरंभ करते हुए पवन संसाधन मूल्‍यांकन से परियोजना कार्या‍न्‍वयन एवं प्रचालन तथा रखरखाव के पहुलओं पर व्‍यवस्थित रूप से प्रकाश डालने के लिए 18 जुलाई से 20 जुलाई 2012 की अवधि में ‘पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी’ पर 12वां राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया है। देश के विभिन्‍न भागों से 39 प्रतिभागियों ने भाग लिया। भारतीय पवन टरबाइन उत्‍पादक संघ (IWTMA) के महासचिव, श्री डी. वी. गिरि ने प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया।

पाठ्यक्रम का उद्घाटन करते हुए श्री डी. वी. गिरि

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नम्‍नंकित विषयों पर प्रकाश डाला गया :

  • पवन ऊर्जा रूपांतरण प्रौद्योगिकी एवं पवर उम्‍पादन : एक परिचय
  • पवन टरगाइन प्रौद्योगिकी के विकास
  • पवन स्रोत मूल्‍यांकन एवं तकनीक
  • पवन चोतों की अभिकल्‍पना के साथ योजना
  • पवन टरबाइन की अभिकल्‍पना
  • पवन टरबाइन के घटक एवं निष्‍पादन लक्षण
  • नियंत्रण व्‍यवस्‍था अभियांत्रिकी
  • पवन खेतों का व्‍यावहारिकता अध्‍ययन एवं प्रौद्योगिकी मूल्‍यांकन
  • पवन ऊर्जा परियोजनाओं का लागत लाभ विश्‍लेषण
  • पवन खेतों का संस्‍थापन एवं प्रचालन
  • संस्‍थापन पश्‍चात् क्रियकलाप – ग्रिड समेकीकरण
  • पवन खेतों के O & M पहलू
  • पवन टरबाइनों का परीक्षण एवं प्रमाणीकरण
  • छोटे पवन टरबाइन एवं हाइब्रिड व्‍यवस्‍थाएं
  • भारत सरकार की नीतियां, योजनाएं एवं कानूनी फ्रेमवर्क
  • भारत में पवन ऊर्जा के विकास
  • पवन ऊर्जा से संबंधि‍त CDM

तमिलनाडु के पर्यावरण एवं वन विभाग के भारत सरकार के प्रधान सचिव, श्री सी.वी. शंकर, आईएएस समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि थे तथा उन्‍होंने समापन भाषण प्रस्‍तुत करने के पश्‍चात् प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए श्री सी.वी. शंकर आईएएस
डाऊनलोड :ब्रोशर