मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, अवरसंरचना प्रबंधन - राष्ट्रीय प्रशिक्षण - 13वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम
संस्थान के ITCS प्रकोष्ठ ने 12 दिसंबर से 14 दिसंबर 2012 की अवधि में ‘’पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी’’ पर 13वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूवर्क आयोजन किया है। उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में पवन से आरंभ करते हुए पवन संसाधन मूल्यांकन से परियोजना कार्यान्वयन एवं प्रचालन तथा रखरखाव के पहुलओं पर व्यवस्थित रूप से प्रकाश डाला गया। देश के 18 राज्यों से पवन टरबाइन उत्पादक, बैंकर, परामर्शदाता, विद्यार्थी एवं शैक्षणिक क्षेत्र से वैविध्यपूर्ण पृष्ठभूमि के 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के सिविल अभियांत्रिकी विभाग के प्रोफेसर, श्री. मेहर प्रसाद ने प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निम्नांकित विषयों पर प्रकाश डाला गया :
नई दिल्ली स्थित रेडियेन्स मीडिया के सीईओ एवं संपादक, श्री अजीत कुमार समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे तथा समापन भाषण प्रदान करने के बाद उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किया। समापन समारोह के दौरान सीवेट के कार्यकारी निदेशक, डॉ. एस. गोमतीनायगम एवं पाठ्यक्रम के संयोजक के साथ ITCOT कन्सल्टेन्सी एण्ड सर्विसेस लिमिटेड के श्री डी् वैद्यनाथन ने भी अपने विचार प्रकट किए।