मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, अवरसंरचना प्रबंधन - राष्ट्रीय प्रशिक्षण - 14वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम
संस्थान ITCS प्रकोष्ठ ने 26 जून से 28 जून 2013 की अवधि में ‘पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी’ पर 14वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। उकत पाठ्यक्रम में पवन संसाधन मूल्यांकन से परियोजना कार्यान्वयन एवं प्रचालन तथा रखरखाव तक पवन पवर के सभी पहलुओं पर भाषण ध् प्रस्तुतीकरण आयोजित किए गए। देश के 11 राज्यों से पवन टरबाइन उत्पादकों, विकासक, निवेशक, परामर्शदाता एवं शैक्षणिक क्षेत्र के पकरप्रेक्ष्य से 44 उम्मीदवारों ने भाग लिया। चेन्नई स्थित केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान (सीएलआरआई) के निदेशक प्रोफेसर ए .बी .मंडल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में निन्मंकित विषवस्तुओं पर भाषण प्रस्तुत किए गए :
चेन्नई स्थित केन्द्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान (सीएलआरआई) के मुख्य वैज्ञानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख, डॉ. एस. सुब्बा राव समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने मुख्य भाषण के पश्चात् प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम प्रमाण-पत्र प्रदान किया।