14वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

मुख्‍य पृष्‍ठ - विभाग - कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, अवरसंरचना प्रबंधन - राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण - 14वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

26 जून से 28 जून 2013 की अवधि में
पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी पर
आयोजित कार्यक्रम का संक्षिप्‍त रिपोर्ट

संस्‍थान ITCS प्रकोष्‍ठ ने 26 जून से 28 जून 2013 की अवधि में ‘पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी’ पर 14वां राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। उकत पाठ्यक्रम में पवन संसाधन मूल्‍यांकन से परियोजना कार्यान्‍वयन एवं प्रचालन तथा रखरखाव तक पवन पवर के सभी पहलुओं पर भाषण ध्‍ प्रस्‍तुतीकरण आयोजित किए गए। देश के 11 राज्‍यों से पवन टरबाइन उत्‍पादकों, विकासक, निवेशक, परामर्शदाता एवं शैक्षणिक क्षेत्र के पकरप्रेक्ष्‍य से 44 उम्‍मीदवारों ने भाग लिया। चेन्नई स्थित केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान (सीएलआरआई) के निदेशक प्रोफेसर ए .बी .मंडल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए डॉ. ए. बी. मण्‍डल

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में निन्‍मंकित विषवस्‍तुओं पर भाषण प्रस्तुत किए गए :

  • पवन ऊर्जा रूपांतरण प्रौद्योगिकी तथा पवर उत्‍पादन : एक परिचय
  • पवन संसाधन मूल्‍यांकन एवं तकनीक
  • पवन खेतों की अभिकल्‍पना एवं लेआऊट
  • पवन एवं ऊर्जा उत्‍पादन का पूर्वानुमान
  • पवन टरबाइन के घटक
  • पवन टरबाइन वायुगतिकी के मूलभूत तत्‍व
  • पवन इलेक्ट्रिक जनरेटर एवं प्रकार
  • पवन टरबाइन व्‍यवस्‍था के नियंत्रण एवं सुरक्षा
  • पवन टराबइन टावर एवं उसके नींव की संकल्‍पनाएं
  • पवन टराबइन का संस्‍थापन एवं प्रचालन
  • पवन खेतों का O & M प्रचालन
  • पवन खेतों के पवर गुणवत्‍ता लक्षणों का मूल्‍यांकन
  • पवन पवर शून्‍यीकरण
  • पवन टरबाइनों का ग्रिड समेकीकरण
  • पवन ऊर्जा विकास में सीवेट की भूमिका
  • भारत सरकार की नीतियां
  • पवन टरबाइन परीक्षण
  • पवन टरबाइनों का प्रकार प्रामणीकरण
  • डोटे पवन टरबाइन और हाहब्रिड व्‍यवस्‍था
  • पवन खेतों का विकास एवं संबंधित मामले
  • साफ विकास पद्धति
  • नवीकरणीय समेकीकरण हेतु पवर व्‍यवस्‍था अध्‍ययन
  • पवन पवर परियोजनाओं का प्रबंधन एवं उनके आर्थिक पहलू
  • सौर ऊर्जा एवं सौर विकिरण संसाधन मूल्‍यांकन

चेन्‍नई स्थित केन्‍द्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान (सीएलआरआई) के मुख्‍य वैज्ञानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख, डॉ. एस. सुब्‍बा राव समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि थे। उन्‍होंने मुख्‍य भाषण के पश्‍चात् प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

पाठ्यक्रम प्रमाण-पत्र प्रादन करते हुए डॉ. एस. सुब्‍बा राव
डाऊनलोड :ब्रोशर