मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, अवरसंरचना प्रबंधन - राष्ट्रीय प्रशिक्षण - 16वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम
संस्थान ITCS प्रकोष्ठ ने 23 जुलाई से 25 जुलाई 2014 की अवधि में आयोजित "पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी " 16वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का सफल आयोजन किया। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में पवन से आरंभ करते हुए पवन संसाधन मूल्यांकन से परियोजना कार्यान्वयन एवं प्रचालन तथा रखरखाव के पहुलओं पर व्यवस्थित रूप से प्रकाश डाला गया। देश के 12 राज्यों से वैविध्यपूर्ण पृष्ठभूमि से 41 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 36 पुरुष प्रतिभागी एवं 5 महिला प्रतिभागी थे। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव, डॉ. टी. रामसामी ने प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया।
हर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के एक भाग के रूप में पाठ्यक्रम सामग्री, प्रतिभागियों के संदर्भ एवं लाभ पाठ्यक्रम के उक्त विशिष्ट विषयवस्तु के लिए हेतु विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी प्रस्तुतीकरण/ भाषणों का संकलन, पाठ्यक्रम सामग्री के रूप में प्रकाशित किया गया तथा उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ने उक्त सामग्री का लोकार्पण किया।
इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 25 विषयवस्तु सम्मिलित किए गए जिनपर सीवेट के 12 वैज्ञानिकों/ अभियंताओं तथा उद्योग एवं शैक्षणिक क्षेत्र से आमंत्रित 10 विशेषज्ञों ने प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किए।
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में निम्नांकित विषयवस्तुाअें को कवर किया गया :
एमएनआरई के निदेशक, श्री जे. पी.सिंह समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे तथा उन्होंने समापन भाषण के पश्चात् सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए।
प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त की गई तथा समग्र प्रतिक्रिया के अनुसार 50% ने उत्कृष्ट बताया, 33% ने अच्छा और 17% ने उसे संतोषजनक बताया।
उक्त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को पाठ्यक्रम संरचना, बौद्धिक स्तर, आतिथ्य सत्कार एंवं संगठन क्षमताओं के परिप्रेक्ष्य में अतयंत श्रेष्ठ माना गया।