20वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

मुख्‍य पृष्‍ठ - विभाग - कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, अवरसंरचना प्रबंधन - राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण- 20वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

07 नवंबर – 11 नवंबर 2016 की अवधि में
‘’पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी’’ पर आयोजित
20वें राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की संक्षिप्‍त रिपोर्ट

संस्‍थान के ITCS प्रकोष्‍ठ ने 07 नवंबर – 11 नवंबर 2016 की अवधि में ‘’पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी’’ पर 20वें राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रमका सफलतापूर्वक आयोजन किया है। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में पवन से आरंभ करते हुए पवन संसाधन मूल्‍यांकन से परियोजना कार्या‍न्‍वयन एवं प्रचालन तथा रखरखाव के पहुलओं पर व्‍यवस्थित रूप से प्रकाश डाला गया। देश के 9 राज्‍यों से वैविध्‍यपूर्ण पृष्‍ठभूमि से 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्‍त प्रशिषण पाठ्यक्रम में विभिन्‍न सामाजिक पृष्‍ठभूमि से 27 पुरुष एवं 11 महिला उम्‍मीदवारों ने भाग लिया। टीएनईबी, ग्रिड प्रचालन के मुख्‍य अभियंता, श्री ई. अशोकन ने उक्‍त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया। तमिलनाडु ऊर्जा विकास एजेन्‍सी (TEDA) के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, डॉ. जगमोहन सिंह राजू, आईएएस ने उक्‍त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया।

डॉ. जगमोहन सिंह राजू पाठ्यक्रम का उद्घज्ञटन करते हए

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के एक भाग के रूप में पाठ्यचर्या सामग्री का लोकार्पण किया गया तथा उन्‍हें सभी प्रतिभागियों, संकाय एवं अतिथियों को प्रदान किया गया। प्रतिभागियों के हित में उनके लिए संदर्भ सामग्री के लिए उक्‍त प्रशिक्षण सामग्री में सभी विशेषज्ञों द्वारा प्रस्‍तुत किए गए भाषण एवं प्रस्‍तुतीकरण/ भाषणों का संकलन सम्मिलित किया गया।

पाठ्यक्रम सामग्री का लोकार्पण

पाठ्यक्रम के दौरान 25 प्रस्‍तुतीकरण प्रस्‍तुत किए गए जिसे नीवे के 13 अभियंता एवं पवन टरबाइन उत्‍पादक, पवन खेत विकासक, परामर्शदाता, शिक्षाविद्, उपयोगकर्ता एवं आईपीपी से 9 बाह्य विशेषज्ञों ने पाठ्चर्या को संभाला।

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के दौरान निम्‍नांकित विषयों पर चर्चा की गई :

  • पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी का परिचय एवं स्थिति
  • पवन टरबाइनों के अभिकल्‍पना पहलू
  • पवन संसाधन मूल्‍यांकन एवं तकनीक
  • पवन खेतों की अभिकल्‍पना एवं एवं लेआऊट
  • पवन मापन एवं उपकरणीकरण
  • पवन टरबाइन संकल्‍पनाएं
  • पवन टरबाइन गियर बॉक्‍स
  • पवन इलेक्ट्रिक जनरेटर एवं प्रकार
  • पवन टरबाइन वायुगतिकी के आधारभूत तत्‍व
  • पवन टरबाइन व्‍यवस्‍था का नियंत्रण एवं सुरक्षा व्‍यवस्‍था
  • पवन टरबाइन टावर संकल्‍पनाएं
  • पवन टरबाइन नीवं
  • पवन टरबाइनों का प्रमाणीकरण
  • पवन टरबाइन परीक्षण एवं मापन तकनीक
  • पवन खेत विकास एवं संबंधित मामले
  • पवन पवर परियोजनाओं का आर्थिक विश्‍लेषण
  • पवन टरबाइनों का संस्‍थापन एवं प्रचालन
  • पवन टरबाइनों का ग्रिड समेकीकरण
  • पवन खेतों के O & M पहलू
  • SCADA & पवन टरबाइन स्थिति
  • पवन पवर शून्‍यीकरण
  • पवन टरबाइनों की पवर गुणवत्‍ता मामले
  • पवन एवं ऊर्जा उत्‍पादन का पूर्वानुमान
  • छोटे पवन टरबाइन एवं हाइब्रिड व्‍यवस्‍था
  • अपतट पवन ऊर्जा : एक रूपरेखा
  • भारतीय पवन टरबाइन विकास एवं नीवे की भूमिका

प्रशिक्षणार्थियों को व्‍यावहारिक पक्ष प्रस्तुत करने के लिए नीवे परिसरों में उपलब्‍ध नवीकरणीय ऊर्जा सुविधाओं को भी प्रदर्शित किया गया जिसमें उन्‍हें पवन स्रोत मूल्‍यांकन सेट-अप एवं हाइब्रिड व्‍यवस्‍था (पवन-सौर-डीज़ल) आदि के काम करने की पद्धति समझने का मौका प्रदान किया।

राष्‍ट्रीय तकनीकी शिक्षण प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्‍थान(NITTTR) के निदेशक, प्रोफेसर सुधीन्‍द्र नाथ पण्‍डा समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि थे तथा उन्‍होंने समापन भाषण प्रस्‍तुत करने के पश्‍चात् सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए।

प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए प्रोफेसर सुधीन्‍द्र नाथ पण्‍डा

प्रशिक्षण के 38 प्रतिभागियों से पाठ्यक्रम के विभिन्‍न पहलुओं एवं समग्र प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से संबंधित से उनकी प्रतिक्रिया इकत्रित की गई तथा 22 प्रतिभागियों ने उत्‍कृष्‍ट, 12 प्रतिभागियों ने बहुत अच्‍छा तथा 4 प्रतिभागियों ने संतोषजनक बताया। प्रतिभागियों ने पाठ्यक्रम की पाठ्यचर्या, बौद्धिक पक्ष, आतिथ्‍य सत्‍कार एवं संगठन क्षमताओं की काफी सराहना की।

डाऊनलोड: ब्रोशर