मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, अवरसंरचना प्रबंधन - राष्ट्रीय प्रशिक्षण - 24वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम
नीवे के SDT प्रभाग ने 10 फरवरी से 14 फरवरी 2020 की अवधि में ‘’पवन संसाधन मूल्यांकन’’ पर 24वां राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। संस्थान के महानिदेशक, डॉ. के. बलरामन ने पाठ्यक्रम के संयोजक एवं नीवे के SDT प्रभाग के प्रमुख, डॉ. पी. कनगवेल की उपस्थिति में पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया। देश के 6 राज्य गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु एवं उत्तर प्रदेश से 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
नीवे के महानिदशक, डॉ. के. बलरामन दीप प्रज्जवलन से प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए |
पाठ्यक्रम का प्रारंभ पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी के परिचय से किया गया तथा पवन संसाधन मूल्यांकन, पवन संसाधन मूल्यांकन तकनीक, पवन अनुवीक्षण स्टेशनों (WMS) के लिए स्थल चयन, संस्थापन, WMS का उपकरणीकरण एवं प्रचालन, रिमोट संवेदी उपकरणों (SODAR & LiDAR) के प्रयोग से मापन के साथ मेट मास्ट एवं अत्याधुनिक मापन तकनीक, डेटा इकत्रीकरण, विश्लेषक एवं प्रक्रण, पवन डेटा विश्लेषण के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर टूल, पवन खेतों की अभिकल्पना एवं लेआऊट, पवन संसाधन प्रतिचित्रण, पूर्वानुमान एवं पवन ऊर्जा उत्पादन जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रशिक्षण के एक भाग के रूप में स्थल चयन, मास्ट संस्थापन एवं संवेदियों का उपकरणीकरण, डेटा इकत्रीकरण प्रक्रिया एवं उसका वैधीकरण, प्रक्रण, विश्लेषण एवं रिपोर्टिंग के लिए फील्ड एवं प्रयोगशालाओं में व्यावहारिक प्रशिक्षण आयोजित किए गए।
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के एक भाग के रूप में पाठ्यचर्या सामग्री का लोकार्पण किया गया तथा उन्हें सभी प्रतिभागियों में वितरित किए गए। प्रतिभागियों के हित में उनके लिए संदर्भ सामग्री के लिए उक्त प्रशिक्षण सामग्री में सभी विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुत किए गए भाषण एवं प्रस्तुतीकरण/ भाषणों का संकलन सम्मिलित किया गया।
पाठ्यक्रम के दौरान भाषण / प्रस्तुतीकरण के लिए 9 कक्ष एवं 11 व्यावहारिक कक्ष आयोजित किए तथा नीवे के 414 अभियंता एवं 1 बाह्य विशेषज्ञ ने पाठ्यचर्या प्रस्तुतीकरणों को संभाला।
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के दौरान निम्नांकित विषयों पर चर्चा की गई :
प्रशिक्षणार्थियों को व्यावहारिक पक्ष प्रस्तुत करने के लिए नीवे परिसरों में उपलब्ध नवीकरणीय ऊर्जा सुविधाओं को भी प्रदर्शित किया गया जिसमें उन्हें पवन स्रोत मूल्यांकन सेट-अप एवं हाइब्रिड व्यवस्था के काम करने की पद्धति समझने का मौका प्रदान किया गया।
श्री रॉबर्ट अल्फोन्सो ज़ाप्टा क्विरोज़, ऊर्जा सचिव, हॉण्डुरास समापन समारोह के माननीय अतिथि थे तथा अपने समापन भाषण के पश्चात् उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
पाठ्यक्रम के प्रमाण-पत्र वितरण |