जानकारी प्राप्‍त करने के लिए नागरिक को उपलब्‍ध सुविधाओं के विवरण

मुख्‍य पृष्‍ठ - सूचना का अधिकार - जानकारी प्राप्‍त करने के लिए नागरिक को उपलब्‍ध सुविधाओं के विवरण

सार्वजनिक जनता, निम्‍नलिखित माध्‍यमों से वांछित जानकारी प्राप्‍त कर सकती है,

  • कार्यालय का पुस्‍तकालय
  • सूचना पट्ट
  • नीवे के वेबसाइट से

नीवे के पुस्‍तकालय में मख्‍य रूप से पवन ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित कई प्रकार की पुस्‍तकें हैं जिसमें विश्‍वकोश, विनिबंध, सम्‍मेलन प्रक्रण, विशिष्‍ट रिपोर्ट एवं पुनरीक्षण संबंधी विषयों पर कई पुस्‍तके हैं। उपर्युक्‍त प्रमुख पुस्‍तक संग्रह के साथ नीवे पुस्‍तकालय में नवीकरणीय ऊर्जा, दीर्घकालिक ऊर्जा, कंप्‍यूटर एवं सामान्‍य विषयों से संबंधित पुस्‍तकों का संग्रह है।

अन्‍य जानकारी

सूचना अधिकार अधिनियम, 2005 के अंतर्गत सूचना प्राप्‍त करने की मांग करनेवाले व्‍यक्ति चेन्‍नई में देय ‘’राष्‍ट्रीय पवन ऊर्जा संस्‍थान’’ के नाम पर आहरित डिमाण्‍ड ड्राफ्ट या बैंकर चेक द्वारा रु.10/- का भुगतान कर सकते हैं।