मुख्य पृष्ठ - विभाग - कौशल विकास और प्रशिक्षण - अल्पावधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम
राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के द्वारा तमिलनाडु में 2 अल्पावधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किए गए। उपर्युक्त अल्पावधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, चेन्नई स्थित इंडियन विंड पावर एसोसिएशन के सहयोग से, पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र प्रचालकों और तकनीशियनों के लिए, आयोजित किए गए। प्रथम अल्पावधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तमिलनाडु - कोयंबटूर में दिनांक 07 नवम्बर से 08 नवम्बर 2003 की अवधि में आयोजित किया गया। |
|
उपर्युक्त अल्पावधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. ई. श्रीवल्सन और मौसम वैज्ञानिक श्री आर. शशि कुमार के द्वारा पवन जलवायु विज्ञान, पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र चयन और मापन, हितकारक क्षेत्रों का सूक्ष्म सर्वेक्षण और पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्र के लेआउट का माइक्रोसिटिंग विषयों पर व्याख्यान दिए गए। उपर्युक्त के अतिरिक्त, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अंतर्गत, आसपास के क्षेत्रों में स्थित पवन ऊर्जा टरबाइन क्षेत्रों का अध्ययन भ्रमण किया गया। राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से सभी प्रतिभागी, उनके द्वारा प्राप्त किए गए अनुभव, ज्ञान और जानकारी से अपेक्षा से अधिक प्रसन्न हुए। उपर्युक्त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम कार्यक्रम में राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान की गतिविधियों का प्रसार भी किया गया। कई प्रतिभागियों के द्वारा माइक्रोसिटिंग विषय में सहायता के लिए राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान से संपर्क स्थापित किया गया। |