वायुमित्र कौशल विकास कार्यक्रम

मुख्‍य पृष्‍ठ - विभाग - कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, अवरसंरचना प्रबंधन - वायुमित्र कौशल विकास कार्यक्रम

नीवे को केरल एवं आठ पवन प्रबल राज्‍यों में ‘’वायुमित्रा कौशल विकास कार्यक्रम (VSDP)” कार्यान्वित करने के नोडल एजेन्‍सी बनाया गया है। भारतीय पवन ऊर्जा क्षेत्र में प्रशिक्षित कार्मिकशक्ति तैयार करना ही इस कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य है ताकि भारत सरकार के लक्ष्‍यों को प्राप्‍त किया जा सके। प्रथम स्‍तर पर उद्योग की मांग एवं उनके साथ हुई चर्चाओं के आधार पर VSDP कार्यक्रम के अंतर्गत (1) O&M इलेक्ट्रिकल एवं उपकरणीकरण तकनीशियन – WPP, (2) O&M यांत्रिकी तकनीशियन तथा – WPP, (3) स्‍थल सर्वेक्षक – WPP नामक तीन प्रमुख क्षेत्र/ रोजगार स्‍तरों की पहचान की गई है। प्रस्‍तावित ‘’VSDP’’ को भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत राष्‍ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के अनुकूल तैयार किया गया है।

उक्‍त कार्यक्रम के प्रतिभागी प्रशिक्षण (TOP) कार्यक्रम (O&M यांत्रिकी तकनीशियन में 1830 प्रतिभागी, O&M इलेक्ट्रिकल तकनीशियन में 1830 प्रशिक्षणार्थी तथा स्‍थल सर्वेक्षक में 1350 प्रशिक्षणार्थी) द्वारा कुल 5734 में से 5010 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रस्‍ताव किया जा रहा है। उक्‍त TOP प्रशिक्षण कार्यक्रम, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आन्‍ध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्‍यप्रदेश एवं केरल नौ (9) पवन प्रबल राज्‍यों में स्थित पवन खेतों के निकट चयनित प्रशिक्षण साझेदार संस्‍थानों द्वारा आयोजित किए जाएंगे। नीवे, 12 दिवस की अवधि युक्‍त प्रशिक्षणार्थी (TOT) प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा (संस्‍थानों से 345 प्रतिभागी एवं पवन उद्योग से 345 प्रतिभागियों को) 690 प्रश‍िक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। अनुभाग कौशल परिषद् (हरित रोजगार हेतु कौशल परिषद्) के अर्हकता प्राप्‍त मूल्‍यांककों द्वारा TOP और TOT कार्यक्रमों का मूल्‍यांकन किया जाएगा। तथा नीवे 7 दिवसीय मूल्‍यांकन परिचयात्‍मक कार्यक्रम (OTA) कार्यक्रम द्वारा 34 मूल्‍यांककों को के लिए परिचयात्‍मक कार्यक्रम आयोजित करेंगे।


अधिक विवरणों के लिए : https://vsdp.niwe.res.in/


1 वायुमित्र कौशल विकास कार्यक्रम (VSDP) के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मनोनयन करने के लिए रुचि प्रकटन के लिए आमंत्रण
   
2 रुचि प्रकटन (EOI) की प्रतिक्रिया में प्राप्‍त आवेदन
   
3 रुचि प्रकटन (EOI) की प्रतिक्रिया में प्रशिक्षण साझेदारों का अनंतिम से लघुसूचित एवं प्रतीक्षा-सूची नया