पवन ऊर्जा इरिडा – नीवे वार्षिक पुरस्‍कार 2022

मुख्‍य पृष्‍ठ - विभाग - कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, अवरसंरचनात्‍मक प्रबंधन - इरिडा – नीवे वार्षिक पुरस्‍कार - पवन ऊर्जा इरिडा – नीवे वार्षिक पुरस्‍कार 2022

पवन ऊर्जा इरिडा – नीवे वार्षिक पुरस्‍कार 2022

राज्‍य एवं राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पवन ऊर्जा के क्षेत्र में नवोन्‍मेष, अनुसंधान एवं विकास, उत्‍पादन, विकास एवं प्रयोग तथा क्षेत्र में व्‍यक्तियों, पणधारियों को उत्‍कष्‍ट लक्ष्‍यों के लिए प्रयास करने हेतु प्रोत्‍साहन प्रदान करने के लिए पवन ऊर्जा 2022 हेतु इरिडा-नीवे वार्षिक पुरस्‍कार 2022 के पांचवें संस्‍क्‍रण के अंतर्गत प्रमुख तीन वर्गों के लिए घोषित किया गया है।

  1. उक्‍त वर्ष के लिए पवन खेत विकास में उत्‍कृष्‍ट कार्य-निष्‍पादन हेतु इरिडा-नीवे पुरस्‍कार
  2. पवन ऊर्जा में उच्‍च शिक्षण हेतु उत्‍कृष्‍ट संस्‍थान के लिए इरिडा-नीवे पुरस्‍कार तथा
  3. उत्‍कृष्‍ट अनुसंधान कार्य के लिए इरिडा-नीवे पुरस्‍कार

नीवे/ इरिडा/ एमएनआरई वेबसाइटरों में हर वर्ग के लिए नामांकन आमंत्रण अपलोड किया गया तथा राष्‍ट्रीय प्रतिदिन समाचार पत्रों एवं ग्रुपों एवं जन संचार में विज्ञापन दिया गया। उक्‍त घोषणा के प्रति प्रतिेिया व्‍यक्‍त करते हुए नीवे को नामांकन प्राप्‍त हुए।

प्राप्‍त नामांकन के विवरण निम्‍नानुसार हैं

  1. वर्ष में बेहतरीन पवन खेत विकासकारक कार्य-निष्‍पादन -01
  2. पवन ऊर्जा में उच्‍च शिक्षण हेतु उत्‍कृष्‍ट संस्‍थान -03 Nos.
  3. पवन ऊर्जा में उत्‍कृष्‍ट अनुसंधान संस्‍थान - 12 Nos.

तीनों वर्गों विजेताओं का चयन, सरकारी संगठन, शैक्षणिक संस्‍थान, मीडिया एवं वित्‍तीय क्षेत्रों से वरिष्‍ठ सदस्‍यों से युक्‍त प्रमुख निर्णायक समिति द्वारा किया गया। निर्णायक समिति ने प्राप्‍त नामांकनों में से वर्ष के लिए पुरस्‍कृत किए जाने हेतु हर वर्ग हेतु अधिसूचित मानदण्‍ड एवं संस्‍तुत नामांकनों को अपनाते हुए उन्‍हें विभिन्‍न वर्गों के अंतर्गत अलग किया। विजेताओं को उनके चयन के बारे में सूचित करते हुए 15 जून 2022 को विश्‍व पवन दिवस 2022 एवं नीवे के रजत जंती समारोह में पवन ऊर्जा 2022 के लिए इरिडा-नीवे वार्षिक पुरस्‍कार समारोह में पुरस्‍कार प्राप्‍त करने के लिए आमंत्रित किया गया।

उक्‍त पुरस्‍कार वितरण समारोह, अटल अक्षय ऊर्जा भवन, लोदी रोड, नई दिल्ली के सभागार में 15.06.2022 को आयोजित किया गया तथा पवर एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के केन्‍द्रीस मंत्री, माननीय मंत्री श्री आर. के. सिंह ने उक्‍त समारोह का उद्घाटन किया। श्री आर के सिंह ने समारोह का मुख्‍य भाषण प्रस्‍तुत किया तथा पवन क्षेत्र के सदस्‍यों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्‍होंने पवन ऊर्जा के क्षेत्र के विकास में नीवे की भूमिका की सराहना की। श्री सिंह ने उल्‍लेखन एवं रु.1.00 लाख की नकद राशि निम्‍नांकित तीन वर्गों के वितेताओं को पुरस्‍कार प्रदान किए। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव श्री इंदुशेखर चतुर्वेदी; एमएनआरई के संयुक्‍त सचिव, श्री दिनेश जगदले; तथा नीवे के महानिदेशक, डॉ. के बलरामन; नीवे के निदेशक एवं नीवे के कौशल विकास प्रभाग के प्रमुख तथा पवन ऊर्जा हेतु इरिडा-नीवे वार्षिक पुरस्‍कार कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पी कनगवेल ने समारोह में उपस्थित होने के साथ साथ कार्यक्रम का संयोजन किया।

माननीय केन्‍द्रीय मंत्री श्री आर के सिंह, समारोह का उद्घाटन करते हुए
केन्‍द्रीय मंत्री, समारोह का मुख्‍य भाषण प्रस्‍तुत करते हुए
वर्ष 2022 के उत्‍कृष्‍ट पवन खेत विकासक
पुरस्‍कार प्राप्‍त करते हुए मेसर्स रीन्‍यू पवर प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी

वर्ष 2022 के लिए उत्‍कृष्‍ट पवन खेत विकासक का पुरस्‍कार मेसर्स रीन्‍यू पवर प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम, हरियाणा

वर्ष 2022 के लिए पवन ऊर्जा में उत्‍कृष्‍ट अनुसंधान कार्य

वर्ष 2022 के लिए प्रदत्‍त पुरस्‍कार दो अनुसंधाताओं को प्रदान किया गया

डॉ. सुरेश एच. जंगमशेट्टी, पुरस्‍कार प्राप्‍त करते हुए

डॉ. सुरेश एच. जंगमशेट्टी, कर्नाटक स्थित बागलकोटे के बसवेश्‍वरा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर एवं प्रमुख प्रथम अनुसंधादा हैं जिन्‍हें पवन संयंत्र एवं शेड्यूलिंग पवर की योजना हेतु अल्‍पकालिक पवन पूर्वानमान मॉडल पर उनके कार्य के लिए प्रदान किया गया।

पुरस्‍कार प्राप्‍त करते हए श्री नीरज वर्मा

श्री नीरज वर्मा, गुजरात के सूरत स्थित, सरदार वल्‍लभभाई राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान के Ph.D विद्यार्थी को कॉर्ड आधारित रेनॉल्‍ड नंबर कन्‍स‍िडरेशन युक्‍त बहु ऐयरो-फायिल होनेवाले समानांतर ऐक्सिस पवन टरबाइन के वायुगतिकीय अभिकल्‍पना इष्‍टतमीकीरण कार्य के लिए प्रदान किया गया

पुरस्‍कार वितरण समारोह में पुरस्‍कार विजेता, औद्योगिक अतिथि एवं एमएनआरई एवं नीवे के अधिकारी